ETV Bharat / state

बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मैनेजर ने बयां किया मंजर, कहा- थोड़ा डरी, लेकिन साहस कर बदमाश का सामना किया और उसे दबोच लिया - Female Manager Confronted Robber at Bank

श्रीगंगानगर में बैंक लूटने आए बदमाश से लड़ने वाली पूनम के हिम्मत ने सबको चौंका (Manager Confronted Robber at Bank) दिया. बदमाश चाकू लिए हमला करने को तैयार था लेकिन पूनम ने बिना डरे उसका सामना किया और उसपर काबू भी पाया. पढ़िए इस ढाई मिनट के घटनाक्रम की कहानी पूनम की जुबानी...

बैंक लूटने आए बदमाश से भिड़ी मैनेजर
बैंक लूटने आए बदमाश से भिड़ी मैनेजर
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 9:17 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के आरएमजीबी ग्रामीण बैंक में चाकू की नोक पर लूट करने आए बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मेनेजर पूनम गुप्ता की चर्चा (Bank Loot in Sriganganagar) हर जगह हो रही है. जिस साहस के साथ पूनम ने हथियार बंद बदमाश का सामना किया वो हर किसी के लिए मिसाल है. बदमाश चाकू लिए धमकाता रहा लेकिन पूनम लड़ती रही. इस जज्बे के कारण ही बदमाश को दबोच लिया गया.

ढाई मिनट के इस घटनाक्रम को लेकर पूनम का कहना है कि जिस समय वो बदमाश का सामना कर रही थी, उनके (Manager Confronted Robber at Bank) मन में बैंक की सुरक्षा घूम रही थी. उन्होंने कहा कि बैंक एक सार्वजनिक संपत्ति है, ऐसे में कोई इसे लूट कर कैसे ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो बदमाश को देखकर थोड़ा डर गई थी. लेकिन हिम्मत करके उनका सामना करने की ठानी जिसमें वे सफल भी हुईं. इस दौरान बैंक के अन्य कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया.

सुनिए पूनम की जुबानी....

पढ़ें. चाकू लिए बदमाश से भिड़ गईं बैंक मैनेजर, फिर देखिए क्या हुआ

बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता का कहना है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए. यदि महिलाएं अपने लिए खुद (Female bank official fights miscreants) खड़ी होंगी तो इस तरह के लुटेरों का आतंक अपने आप कम हो जाएग. इसके साथ-साथ बैंक के सेकेंड ब्रांच मैनेजर प्रदीप बिश्नोई का कहना है कि जब लुटेरा बैंक मैनेजर से भिड़ रहा था, तब उन्होंने भी हिम्मत की और बदमाशों से दो-दो हाथ करने की ठान ली. लुटेरे के हाथ में चाकू था जिससे उनके शरीर पर दो जगह चोटें भी आईं. उन्होंने कहा कि इसके बाद लुटेरा बाहर की तरफ भाग गया और जब अपनी स्कूटी पर चढ़ने लगा तब उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बाकी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू कर लिया.

बता दें कि 2 दिन पहले बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने बैंक में लूट के इरादे से आए एक बदमाश का सामना करते हुए उसपर काबू कर लिया था. बैंक में काउंटर पर करीब 2 से 3 लाख का कैश था जबकि सेफ में 30 लाख से ज्यादा का कैश था जिसे बचाने में बैंक कर्मचारी कामयाब हुए.

श्रीगंगानगर. जिले के आरएमजीबी ग्रामीण बैंक में चाकू की नोक पर लूट करने आए बदमाश से भिड़ने वाली बैंक मेनेजर पूनम गुप्ता की चर्चा (Bank Loot in Sriganganagar) हर जगह हो रही है. जिस साहस के साथ पूनम ने हथियार बंद बदमाश का सामना किया वो हर किसी के लिए मिसाल है. बदमाश चाकू लिए धमकाता रहा लेकिन पूनम लड़ती रही. इस जज्बे के कारण ही बदमाश को दबोच लिया गया.

ढाई मिनट के इस घटनाक्रम को लेकर पूनम का कहना है कि जिस समय वो बदमाश का सामना कर रही थी, उनके (Manager Confronted Robber at Bank) मन में बैंक की सुरक्षा घूम रही थी. उन्होंने कहा कि बैंक एक सार्वजनिक संपत्ति है, ऐसे में कोई इसे लूट कर कैसे ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि वो बदमाश को देखकर थोड़ा डर गई थी. लेकिन हिम्मत करके उनका सामना करने की ठानी जिसमें वे सफल भी हुईं. इस दौरान बैंक के अन्य कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया.

सुनिए पूनम की जुबानी....

पढ़ें. चाकू लिए बदमाश से भिड़ गईं बैंक मैनेजर, फिर देखिए क्या हुआ

बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता का कहना है कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी चाहिए. यदि महिलाएं अपने लिए खुद (Female bank official fights miscreants) खड़ी होंगी तो इस तरह के लुटेरों का आतंक अपने आप कम हो जाएग. इसके साथ-साथ बैंक के सेकेंड ब्रांच मैनेजर प्रदीप बिश्नोई का कहना है कि जब लुटेरा बैंक मैनेजर से भिड़ रहा था, तब उन्होंने भी हिम्मत की और बदमाशों से दो-दो हाथ करने की ठान ली. लुटेरे के हाथ में चाकू था जिससे उनके शरीर पर दो जगह चोटें भी आईं. उन्होंने कहा कि इसके बाद लुटेरा बाहर की तरफ भाग गया और जब अपनी स्कूटी पर चढ़ने लगा तब उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बाकी कर्मचारियों की मदद से उसे काबू कर लिया.

बता दें कि 2 दिन पहले बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता ने बैंक में लूट के इरादे से आए एक बदमाश का सामना करते हुए उसपर काबू कर लिया था. बैंक में काउंटर पर करीब 2 से 3 लाख का कैश था जबकि सेफ में 30 लाख से ज्यादा का कैश था जिसे बचाने में बैंक कर्मचारी कामयाब हुए.

Last Updated : Oct 19, 2022, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.