श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर थाना अंतर्गत अलीपुरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां रविवार सुबह एक पिता ने अपनी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी. बेटियों की हत्या करने के बाद पिता ने स्वयं भी आत्महत्या कर ली. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना रविवार सुबह की है, जब हनुमान दास ने अपनी दो बेटियों को गोली मार कर खुद आत्महत्या कर ली. गांव में जिस किसी को भी घटना की जानकारी मिली वह स्तब्ध रह गया. वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें: बापू की 150वीं जयंती : ईटीवी भारत की खास प्रस्तुति का PM मोदी ने किया अभिनंदन
जानकारी के अनुसार अलीपुरा गांव के पूर्व सरपंच गणपत राम के पुत्र हनुमान दास ने अपनी दो बेटियों अमनदीप (20 वर्ष) और रमनदीप (18 वर्ष) को गोली मारकर खुद को गोली मार ली. अचानक चली गोलियों की आवाज से आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. जहां खून से लथपथ पड़ी बेटियां और हनुमानदास को ग्रामीणों ने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम विश्नोई ने बताया कि हनुमान दास नामक व्यक्ति ने परिवारिक कारणों से परेशान होकर अपनी दो पढ़ी-लिखी ग्रेजुएट बेटियों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली. जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
पढ़ें: गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी बलवन्तराम और डीएसपी ताराराम ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, घटना के बाद श्रीगंगानगर से पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करके घटना की जानकारी जुटाने में लगी है. मामले में पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.