ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: कृषि बिलों को लेकर किसानों का 'चक्काजाम', बाजार बंद कर जताया विरोध - Farmers protest aginst 3 bills

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिलों का श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान नगर पालिका में बाजार बंद कर किसानों और व्यापारियों ने विरोध किया.

Farmers bill 2020, farmers blocked road
किसानों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:38 PM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि भीलों का देशभर में किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान नगरपालिका में भी बाजार बंद रहा और किसानों, व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी भी बंद रखकर इस बिल का विरोध किया.

इसके साथ ही सैकड़ों किसानों ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और बीच में धरने पर बैठ गए. किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिल वापस लेने की मांग की. चक्कजाम के दौरान सड़क पर वाहनों की कतार लग गई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा बल भी मौजूद रहा.

पढ़ें- कृषि बिलों में जो भी प्रोविजन किए गए वह किसान विरोधी हैं और यह बहुत बड़ी बर्बादी के लक्षण दिख रहे हैंः सीएम गहलोत

किसान नेता और पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने आनन-फानन में जो यह कृषि बिल लेकर आई है, पूरे देश के किसान इसका विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा है कि अगर यह किसानों के हित में ही था तो इसे लागू करने से पहले किसानों से बात की जाती फिर सभी की सहमति के बाद इसे लागू किया जाता.

उन्होंने कहा किसान आयोग की मांग कर रहा है लेकिन उस पर ध्यान नहीं देकर इस आदेश को लागू किया गया है. किसानों का आरोप है कि केंद्र के इस बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा. किसानों ने कहा कि तीनों बिल वापस लिए जाने तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि भीलों का देशभर में किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले के लालगढ़ जाटान नगरपालिका में भी बाजार बंद रहा और किसानों, व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी भी बंद रखकर इस बिल का विरोध किया.

इसके साथ ही सैकड़ों किसानों ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्टेट हाईवे को जाम कर दिया और बीच में धरने पर बैठ गए. किसानों ने केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बिल वापस लेने की मांग की. चक्कजाम के दौरान सड़क पर वाहनों की कतार लग गई और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा बल भी मौजूद रहा.

पढ़ें- कृषि बिलों में जो भी प्रोविजन किए गए वह किसान विरोधी हैं और यह बहुत बड़ी बर्बादी के लक्षण दिख रहे हैंः सीएम गहलोत

किसान नेता और पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने आनन-फानन में जो यह कृषि बिल लेकर आई है, पूरे देश के किसान इसका विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा है कि अगर यह किसानों के हित में ही था तो इसे लागू करने से पहले किसानों से बात की जाती फिर सभी की सहमति के बाद इसे लागू किया जाता.

उन्होंने कहा किसान आयोग की मांग कर रहा है लेकिन उस पर ध्यान नहीं देकर इस आदेश को लागू किया गया है. किसानों का आरोप है कि केंद्र के इस बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा. किसानों ने कहा कि तीनों बिल वापस लिए जाने तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.