सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). डिस्कॉम ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई के समय में परिर्वतन किया है. जिसका सोमवार को किसानों ने विरोध किया और एसडीएम व राजियासर एसएचओ को ज्ञापन सौंपा. बिजली सप्लाई का टाइम चेंज करने से प्रभावित किसान काफी गुस्से में थे. उन्होंने बताया कि डिस्कॉम राजियासर उप तहसील क्षेत्र में रात के समय बिजली की सप्लाई दे रहा है, इससे किसानों को परेशानी का सामाना करना पड़ा रहा है.
पढ़ें: मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलटी, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, 18 यात्री घायल
किसानों ने प्रशासन व पुलिस प्रशासन को दिए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि डिस्कॉम ने पूर्व की भांति बिजली सप्लाई नहीं दी तो वे जीएसएस पर धरना-प्रदर्शन कर घेराव करने को मजबूर होंगे. इससे पहले किसान एसडीएम दफ्तर पर एकत्रित हुए. यहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों ने अधिकारी को अवगत करवाया कि डिस्कॉम रात 10 बजे से अलसुबह 4 बजे तक बिजली की सप्लाई कर रहा है. सर्दी का मौसम और धुंध में किसानों को ट्यूबवेलों से फसलों में सिंचाई पानी लगाने में दिक्कत आती है.
किसानों ने कहा कि सर्दी में पुरानी तार सिकुड़ जाने से टूट जाने से सप्लाई बाधित होती है. साथ ही साथ जान-माल के नुकसान की आशंका बनी रहती है. सुबह व रात की बिजली सप्लाई पेड़ों व जर्जर हुए खंभों के गिरने से बार-बार ट्रिप हो रही हैं. इससे किसानों को रात के समय बिजली ट्रिप होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी में सिंचाई पानी लगाने से जुकाम व सर्दी लगने का भय रहता है, इससे कोरोना संक्रमण होने की संभावना रहती है.
किसानों ने मांग की है कि राजियासर उप तहसील क्षेत्र के सभी फीडरों से अलसुबह 4 से 10 बजे व शाम 4 से रात 10 बजे तक बिजली सप्लाई दी जाए ताकि किसान ट्यूबवैलों से फसलों में सिंचाई पानी लगा सकें. दूसरी ओर राजियासर जीएसएस पर किसानों के एकत्रित होने पर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मंगलवार को डिस्कॉम एक्सईएन को मौके पर बुलाकर समस्या हल करवाने का आश्वासन दिया है.