ETV Bharat / state

शराब पीकर कॉलेज में शिक्षक ने मचाया उत्पात, शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड - Rajasthan hindi news

श्रीगंगानगर के सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य ने (Drunk teacher made ruckus) नशे में धुत होकर हंगामा किया. इसके साथ ही एसडीएम के साथ भी अभद्रता की जिसपर शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है.

Drunk teacher made ruckus
Drunk teacher made ruckus
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:43 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य (Drunk teacher made ruckus) ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही शराबी शिक्षक ने एसडीएम के साथ भी अभद्रता की. मामले की जानकारी पर अब शिक्षा विभाग ने नशेड़ी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ के सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य अशोक मीणा को कॉलेज में शराब के नशे में पहुंचकर छात्रों से अभद्र व्यवहार करने और हंगामा मचाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर आयुक्त सुनील शर्मा की ओर से इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी हुए.

पढ़ें. Jaipur: शराब के नशे में धुत युवकों को टोकना पड़ा महंगा, पुलिसकर्मी का किया ये हाल

गौरतलब है कि कार्यवाहक प्राचार्य अशोक मीणा पिछले हफ्ते एसडीएम आफिस में बुलाई गई बैठक में शराब पीकर पहुंचे थे और हंगामा किया था. इसके साथ ही शराब के नशे में शिक्षक ने एसडीएम के लिए भी अपशब्द बोले थे और कल प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर कालेज पहुंचे और छात्रों से गाली गलोच करने लगे थे. इस पर छात्रों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया था और सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरना भी दिया था.

इस संबंध में शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोहित छाबड़ा ने आयुक्त कॉलेज शिक्षा को मामले से अवगत करवाया था. इसके साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से भी इस मामले में अपनी अनुशंसा की गई थी. आज कालेज शिक्षा के आयुक्त ने कार्यवाहक प्राचार्य मीणा को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. इस मौके पर मोहित छाबड़ा ने छात्रों से कहा कि कॉलेज के अंदर गलत हरकतों को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की.

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य (Drunk teacher made ruckus) ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही शराबी शिक्षक ने एसडीएम के साथ भी अभद्रता की. मामले की जानकारी पर अब शिक्षा विभाग ने नशेड़ी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ के सेठ बिहारीलाल छाबड़ा राजकीय कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य अशोक मीणा को कॉलेज में शराब के नशे में पहुंचकर छात्रों से अभद्र व्यवहार करने और हंगामा मचाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर आयुक्त सुनील शर्मा की ओर से इस सम्बन्ध में आज आदेश जारी हुए.

पढ़ें. Jaipur: शराब के नशे में धुत युवकों को टोकना पड़ा महंगा, पुलिसकर्मी का किया ये हाल

गौरतलब है कि कार्यवाहक प्राचार्य अशोक मीणा पिछले हफ्ते एसडीएम आफिस में बुलाई गई बैठक में शराब पीकर पहुंचे थे और हंगामा किया था. इसके साथ ही शराब के नशे में शिक्षक ने एसडीएम के लिए भी अपशब्द बोले थे और कल प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर कालेज पहुंचे और छात्रों से गाली गलोच करने लगे थे. इस पर छात्रों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया था और सस्पेंड करने की मांग को लेकर धरना भी दिया था.

इस संबंध में शिक्षण समिति के अध्यक्ष मोहित छाबड़ा ने आयुक्त कॉलेज शिक्षा को मामले से अवगत करवाया था. इसके साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से भी इस मामले में अपनी अनुशंसा की गई थी. आज कालेज शिक्षा के आयुक्त ने कार्यवाहक प्राचार्य मीणा को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. इस मौके पर मोहित छाबड़ा ने छात्रों से कहा कि कॉलेज के अंदर गलत हरकतों को सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.