श्रीगंगानगर. डॉ. भीमराम राजकीय महाविद्यालय में ताल कार्यक्रम का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पधारे हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस, नाटक और गायन में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढाओ को बढ़ावा देने के लिए विचार किये गये.
पढ़ें- नागौर: मकराना में आयोजित लोक अदालत में दर्जनों मामलों का हुआ निस्तारण
नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया गया महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का समय बांधे रखा. छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया. कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, लेखन, वादन और परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को शैक्षिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.