श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. दोहा-कतर सहित तमाम खाड़ी देशों में कोरोना वायरस को देखते हुये सब कुछ ब्लॉक कर दिया गया है.
विशेषकर भारत से और दूसरे देशों से आए लोगों को करोना वायरस से ज्यादा इफेक्ट हुआ है. दोहा कतर से आए युवक ने कोरोना वायरस को देखते हुये वहां के आंखो देखा हाल के बारे में बताते हुये कहा कि वहां रेस्टोरेंट्स से लेकर तमाम संस्थाओं को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाली सभी हवाई सेवाएं 17 मार्च को अंतिम फ्लाइट थी. वहीं 18 मार्च से भारत में भी एयरपोर्ट ब्लॉक कर दिए गए हैं.
जिला अस्पताल में पहुंचे इस युवा ने बताया कि उसे किसी प्रकार की तकलीफ तो नहीं है लेकिन, फिर भी सुरक्षा के मद्देनजर वह जांच करवाने के लिए यहां आया है. हालांकि डॉक्टरों ने उसकी जांच करके उसे 14 दिन घर में रहकर आराम करने के लिए कहा है.
ये पढे़ंः कोरोना वायरस संक्रमण से बचावः कोरोना फर्स्ट एड किट बांटकर लोगों को किया गया जागरुक
उन्होंने कतर के आंखो देखे हालत के बारे मे बताया कि कतर में ऑफिस बंद कर दिए गए हैं,तो वहीं रोड पर चल रहे वाहन भी अब कम नजर आने लगे हैं. वहां की सरकार कोरोना से जुड़े मरीजों को आइसोलेट करके प्रॉपर तरीके से उनका इलाज कर रही है. वहीं कोरोना को देखते हुये जिला अस्पताल मे विशेष रुप से सावधानिया बरती जा रही है.
पढ़ेंः कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट, अलवर जंक्शन पर शुरू हुई Help desk
जिला अस्पताल नर्सिंग अधीक्षक रवींद्र शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जुकाम,बुखार, खांसी वाले मरीजों को बाहर टेंट लगाकर ओपीडी शुरू की गई है, जिसमें जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ओपीडी में भीड़ को देखते हुए बाहर इस प्रकार की व्यवस्था की गई है, ताकि बेहतर व्यवस्था करके मरीजों को इलाज दिया जा चुके.
वहीं ओपीडी की व्यवस्था के अलावा पर्ची काउंटर भी खोला गया है. ताकि जुकाम बुखार के रोगियों मे एक दूसरे से इन्फेक्शन ना फैले. उन्होंने बताया कि 14 दिन कोरोना वायरस प्रभावी होता है इसलिए सभी को ध्यान रखना चाहिए.