सादुलशहर (श्रीगंगानगर). राजस्थान चिकित्सक संघ की सादुलशहर इकाई के एक शिष्टमण्डल ने रविवार को अध्यक्ष राज मेहरा के नेतृत्व में विधायक जगदीश जांगिड़ से मुलाकत की. उन्होंने आरएमपी चिकित्सकों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के नाम पर सौंपा. ज्ञापन में चिकित्सकों ने कहा है, कि इन दिनों राज्य सरकार द्वारा आरएमपी चिकित्सकों को झोलाछाप की संज्ञा देकर छापेमारी कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
पढ़ें: पद्म श्री विजेता किसान पारीक ने की जैविक खेती की अपील
आरएमपी चिकित्सकों पर धोखाधड़ी के मुकदमें भी दर्ज किये जा रहे हैं. अगर इसी तरह से चिकित्सकों पर कार्रवाई चलती रही तो उनका रोजगार छिन जाएगा. वह अपने परिवार का पालन-पोषण नही कर पाएंगे.
आरएमपी चिकित्सकों ने मांग की है, कि इस कार्रवाई से राहत दिला कर उन्हें कुछ समय का प्रशिक्षण देकर प्राथमिक चिकित्सा करने के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं.
विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा है, कि चिकित्सकों के समस्याओं को गंभीरता से लिये जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो इनकी मांगों को प्रमुखता से विधानसभा में भी उठाया जाएगा.