सादुलशहर (श्रीगंगानगर ). जिले में रविवार को सादुलशहर के वार्डवासियों ने सड़क निर्माण कार्य बंद होने पर सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया और सड़क का मेन रोड जाम कर दिया. वार्डवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से सड़क का काम रूका हुआ है. बहुत मुश्किल से नगरपालिका के द्वारा सड़क निर्माण को फिर शुरू किया गया था. लेकिन वार्ड वासियों का कहना है कि कुछ राजनीतिक पार्टियां इस सड़क निर्माण में रूकावट डाल रही है.
खास पहलू यह है कि नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड है, जबकि यहां विधायक कांग्रेस का है. जिसको लेकर सड़क निर्माण कार्य में राजनीति हो रही है. वहीं धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर नगर पालिका अध्यक्ष बिशन कुमार, वाइस चेयरमैन रामावतार यादव, पूर्व चेयरमैन प्रदीप खीचड़, पार्षद अशोक वधवा धरना प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया.
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खिचड़ का कहना है कि शहीद मार्ग सड़क का निर्माण वार्डवासियों की मांग पर गुणवत्ता के आधार पर किया जा रहा था. लेकिन कुछ लोगों को सड़क निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाये जाने की तकलीफ हो गई थी. इसलिए कुछ राजनीतिक लोग यहां आकर राजनीति कर रहे है और सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहें है.