सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम बिश्नोई ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में बिश्नोई ने आगामी पंचायत चुनावों की चर्चा की. बिश्नोई ने कार्यकर्ताओं से चुनावों में किसी के बहकावे में नहीं आने को कहा है.
इस बैठक में ओम बिश्नोई ने पंचायत चुनावों में एकजुट होकर साफ और बेहतर छवि के सरपंच और पंचों को जिताने का आह्वान किया. बिश्नोई ने कहा है, कि चुनावों में कार्यकर्ता किसी के बहकावे में नहीं आएं. उन्हीं व्यक्तियों का चुनाव करें जो गांव का विकास करवाने में सक्षम हों. उन्होंने कहा, कि गांव का विकास करवाने में गांव का सरपंच एक अहम कड़ी होता है. ऐसे में पंचायत चुनावों में सोच-समझ कर फैसला लें. इस दौरान उन्होंने गांवों में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का भी निर्णय लिया. साथ ही बिश्नोई ने कहा, कि वे कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जाएंगे और नशे के कारोबार को बंद करवाएंगे.
यह भी पढे़ं. श्रीगंगानगरः कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, बकाया था 19 लाख रुपए का लोन
बता दें, कि कांग्रेस नेता ओम बिश्नोई को पिछले विधानसभा चुनावों में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद वे बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. जिसके बाद बिश्नोई ने कांग्रेस से किनारा कर लिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस नेताओं ने ओम बिश्नोई को फिर से कांग्रेस में शामिल कर लिया.
अब बिश्नोई फिर से पंचायती चुनावों में सक्रिय हो गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं को चुनावों में जिताने का आह्वान कर रहे हैं. बैठक में पंचायत समिति प्रधानपति राजेंदर नायक, पूर्व प्रधान जसवंत ढ़िल्लो, महेन्द्रप्रताप ढिल्लो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.