ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: प्लाट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल - rajasthan news

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में प्लाट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. पुलिस को इस मामले की सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में भी दोनों पक्ष एक दूसरे से उलझते रहे. इन घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. जिसके पेट पर लात मारने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस शनिवार को सभी के बयान लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.

राजस्थान की खबर, sriganganagar
प्लाट को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:56 AM IST

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर में शुक्रवार की रात एक भूखंड के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की चार महिलाओं सहित करीब 12 लोग घायल हो गए. बता दें कि इन घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

प्लाट को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

इस घटना के बाद सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया, लेकिन अस्पताल में भी करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दोनों पक्ष काफी देर तक एक दूसरे से भिड़ते रहे. डॉक्टरों ने सभी घायलों को श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन सभी घायल श्रीगंगानगर जाने के लिए तैयार ही नहीं हुए. घायलों में कुछ की हालत तो काफी खराब थी, लेकिन फिर भी वो घर जाने की जिद कर रहे थे.

राजस्थान की खबर, sriganganagar
विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग हुए घायल

पढ़ें- श्रीगंगानगर: लूट का खुलासा, पुराना ड्राइवर निकला वारदात का मास्टर माइंड

मामले के अनुसार सादुलशहर में एक पक्ष झुग्गी बनाकर एक प्लाट में रह रहा था, जबकि दूसरे पक्ष का दावा था की वो जमीन उसकी है. ऐसे में शुक्रवार की रात दूसरे पक्ष ने उस जमीन पर ईंटे रखनी शुरू कर दी. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. इसमें 12 लोग घायल हो गए. एक गर्भवति महिला के पेट पर लात मारने की बात भी सामने आई है. इस मामलों में फिलहाल पुलिस शनिवार को दोनों पक्षों के बयान लेने की कार्रवाई करेगी.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर में शुक्रवार की रात एक भूखंड के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की चार महिलाओं सहित करीब 12 लोग घायल हो गए. बता दें कि इन घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

प्लाट को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

इस घटना के बाद सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में लाया गया, लेकिन अस्पताल में भी करीब 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दोनों पक्ष काफी देर तक एक दूसरे से भिड़ते रहे. डॉक्टरों ने सभी घायलों को श्रीगंगानगर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन सभी घायल श्रीगंगानगर जाने के लिए तैयार ही नहीं हुए. घायलों में कुछ की हालत तो काफी खराब थी, लेकिन फिर भी वो घर जाने की जिद कर रहे थे.

राजस्थान की खबर, sriganganagar
विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग हुए घायल

पढ़ें- श्रीगंगानगर: लूट का खुलासा, पुराना ड्राइवर निकला वारदात का मास्टर माइंड

मामले के अनुसार सादुलशहर में एक पक्ष झुग्गी बनाकर एक प्लाट में रह रहा था, जबकि दूसरे पक्ष का दावा था की वो जमीन उसकी है. ऐसे में शुक्रवार की रात दूसरे पक्ष ने उस जमीन पर ईंटे रखनी शुरू कर दी. जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. इसमें 12 लोग घायल हो गए. एक गर्भवति महिला के पेट पर लात मारने की बात भी सामने आई है. इस मामलों में फिलहाल पुलिस शनिवार को दोनों पक्षों के बयान लेने की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.