श्रीगंगानगर. नगर परिषद की नवनिर्वाचित सभापति करुणा चांडक और उपसभापति लोकेश मनचंदा ने सोमवार को नगर परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पद और दायित्व की शपथ ग्रहण की. जिला परिषद सीईओ सौरव स्वामी ने उन्हें शपथ दिलवाई. सभापति और उपसभापति ने इस दौरान सफाई और श्रमदान का संकल्प भी लिया.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता, पार्षद और अन्य सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहर की सभी समस्याओं को हल करने का संकल्प लेते हुए सभापति करुणा चांडक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सफाई के मुद्दे पर आमजन की सोच बदलना रहेगी. सभापति ने कहां की पहले 6 महीने सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ही लगाए जाएंगे.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः उप सभापति चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय पार्षद लोकेश मनचंदा हुए निर्वाचित
कांग्रेसी नेता अशोक चांडक ने भी दोहराया कि नवनिर्वाचित पार्षदों, शहर वासियों के सहयोग से सफाई की समस्या को दूर किया जाएगा. इसके लिए संस्थाओं और सहयोगियों से कचरा ढोने के लिए टेंपो, ई-रिक्शा मांगे गए हैं. उन्होंने कहा की डॉक्टर यूनियन, मंडी व्यापारियों, कारोबारियों, बिल्डर्स सहित अधिकांश ने रिक्सा देने की सहमति जताई है. ब्लॉक एरिया से लेकर कच्ची बस्तियों तक में कचरा उठाने के लिए रिक्से लगाए जाएंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस काम में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों से वह सहयोग की अपील करेंगे, ताकि शहर को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर परिषद को सेवा का केंद्र बनाया जाए ना कि राजनीति का अखाड़ा बनाकर राजनीति की जाए. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरानी आबादी एरिया और इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में लोग बहुत गंदगी में रहते है. ऐसे में पूर्व बोर्ड में जो हुआ है वो अब भविष्य में नही होना चाहिए. जो नए लोग चुनकर आए हैं वे सफाई पर ध्यान देकर आमजन को राहत दे.
पढ़ेंः RCA पदाधिकारी बीसीसीआई की एजीएम से लौटे, कहा- जल्द ही जयपुर में होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
सभापति और उपसभापति ने भी अपनी में शपथ में सफाई करने और रखने का जिक्र किया है. इसलिए कार्यक्रम में पहुंचे अन्य लोग भी इसका अनुसरण करे. सभी लोग अपने आसपास सफाई करने और रखने का संकल्प लेंगे तभी शहर को साफ स्वच्छ रख पाएंगे. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के नए बोर्ड से शहर के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. इसलिए जो करें लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखकर करें. इनके अलावा कार्यक्रम को गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, पूर्व सभापति अजय चाण्डक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.