श्रीगंगानगर. कांग्रेस की टिकट पर निर्दलीय पार्षद लोकेश मनचंदा उप सभापति निर्वाचित घोषित किए गए हैं. लोकेश मनचंदा ने सीधे मुकाबले में बीजेपी के कमल नारंग को 33 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया है. लोकेश मनचंदा को 49 वोट मिले जबकि भाजपा के कमल नारंग को केवल 16 वोट ही मिल सके. मंगलवार को हुए सभापति के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बबीता गौड़ को 31 वोट मिले थे, ऐसे में बुधवार को उप सभापति के चुनाव में बीजेपी खेमे से 15 वोट निकलकर लोकेश मनचंदा की ओर चले गए.
बता दें कि लोकेश मनचंदा वार्ड नंबर 18 से बीजेपी के अशोक मिठिया को हराकर पार्षद निर्वाचित हुए थे. लोकेश मनचंदा को किस्मत का धनी माना जा रहा है क्योंकि वे एसडी कॉलेज छात्रसंघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने थे. भाजपा प्रत्याशी कमल नारंग को पार्टी के पार्षदों की ओर से ही वोट नहीं देने के कारण अब ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सभापति चुनाव में तो भाजपा पार्षदो ने कोई गड़बड़ नहीं की है. हालांकि सुबह उप सभापति पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन बाद में 2 ही उम्मीदवार उप सभापति के लिए मैदान में रहे थे.
पढ़ें- हनुमानगढ़ नगर परिषद के उपसभापति बने अनिल खीचड़
वहीं, चर्चा इस बात की भी रही थी कि उप सभापति का मुकाबला कांटे का रहेगा, लेकिन जब परिणाम घोषित हुआ तो लोकेश मनचंदा के पक्ष में 49 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार कमल नारंग 16 वोट ही ले सके. कमल नारंग को बीजेपी टिकट पर जीते पार्षदों की संख्या के मुकाबले 8 वोट कम मिले हैं. लोकेश मनचंदा ने सभापति से भी बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि, नगर परिषद के उप सभापति के पास कोई अधिकार नहीं होते हैं.