श्रीगंगानगर. 74वें स्वतंत्रता दिवस पर एक ओर जहां देश राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं, दूसरी ओर देश की सरहदों पर हमारी सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान तिरंगे को सलामी के साथ-साथ खुद को फिट रखने के लिए मैराथन दौड़ में भाग ले रहे हैं. सीमा सुरक्षा बल 156वीं वाहिनी रायसिंहनगर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया.
इस दौड़ में जवानों व अधिकारियों ने भाग लिया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएफ की तरफ से हर साल कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते हुए कोई बड़ा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. वहीं 156वीं वाहिनी रायसिंहनगर ने बीएसएफ मुख्यालय से 10 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया.
पढ़ें- झुंझुनू: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद की वीरांगना का सम्मान
दौड़ में बीएसएफ कमांडेंट, कंपनी कमांडेंट, बीएसएफ जवानों ने भाग लिया. सीमाओं पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान खुद को फिट रखने के लिए इस प्रकार के मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेते रहते हैं. हालांकि इस बार बीएसएफ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक भोज कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, बल्कि मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसके तहत 10 किलोमीटर लंबी मैराथन में बीएसएफ जवानों ने भाग लेकर बाजी मारी है.