श्रीगंगानगर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर पर लगातार दूसरे दिन (गुरुवार) श्रीकरणपुर इलाके में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. बीएसएफ ने जब ड्रोन पर फायरिंग किया तो वह वापस चला गया. इस घटना के बाद बीएसएफ ने करीब 6 गांवों में नाकाबन्दी कर सर्च अभियान चलाया. साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि ड्रोन के जरिए कहीं मादक पदार्थ को भारतीय सीमा में नहीं गिराया गया है. इससे पहले बुधवार को भी श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा पर ड्रोन उड़ता देख बीएसएफ के जवानों ने (Drone seen on Indo Pak border) फायरिंग किया था. इस पर ड्रोन वापस लौट गया था.
श्रीकरणपुर इलाके में ड्रोन मूवमेंट: जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर इलाके में भारत-पाक सीमा पर बीती रात एक बार फिर से पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग की. फायरिंग होने के बाद यह ड्रोन वापस चला गया. बता दें कि बुधवार को भी पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में तीन बार ड्रोन ने घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद बीएसएफ ने फायरिंग किया था. लगातार दो दिन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन की मूवमेंट के बाद बीएसएफ को इलाके में हेरोइन की खेप आने की आशंका है. इस वजह से कई गांवों में तलाशी अभियान चल रहा है.
पढ़ें: भारत पाक सीमा पर फिर दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की फायरिंग तो वापस लौटा
पाकिस्तान ड्रोन से भेजता है मादक पदार्थ: पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करता है. ड्रोन के जरिए से निश्चित जगह पर मादक पदार्थों की खेप फेंक दी जाती है. उसके बाद भारतीय तस्कर इस खेप को लेने के लिए पहुंचते हैं. पिछले दिनों बीएसएफ और भारतीय तस्करों के बीच फायरिंग भी हुई थी. बीएसएफ ने दो तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली थी. ये तस्कर पंजाब के थे.