श्रीगंगानगर. जिले में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि बीती रात नेशनल हाइवे नंबर 911 पर स्थित गांव 23 ए के पास तेज गति से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया.
मौके पर मौजूद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सड़क पर पड़े व्यक्ति को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की शिनाख्त अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 18 पी के ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण पारीक के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर विकास अधिकारी रविंद्र शर्मा और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा. वहीं पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ेंः Road Accident in Kota: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 24 लोग घायल, लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप
जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण शर्मा अनूपगढ़ की तरफ आ रहा था और गांव 23ए के पास बोलरो ने उसे टक्कर मार दी. मृतक की जेब से मिलने पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त ग्राम विकास अधिकारी के रूप में हुई. विकास अधिकारी रविंद्र शर्मा के अनुसार मृतक का बड़ा बेटा पाली में पढ़ाई कर रहा है और छोटा बेटा जयपुर में एमएससी की पढ़ाई कर रहा है. मृतक की पत्नी अपने छोटे बेटे के पास रह रही है. घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.