ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा बोले-बाहरी को टिकट दिया तो छोड़ देंगे पार्टी, पूनिया ने दिया ये जवाब - Rajasthan Assembly Election 2023

श्रीगंगानगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाहरी को टिकट देने का विरोध किया और पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी. इस पर डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा.

Satish Poonia in Sriganganagar
डॉ सतीश पूनिया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 11:31 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाहरी को टिकट देने का किया विरोध

श्रीगंगानगर. राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. श्रीकरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बींझबायला में पूनिया ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पूनिया को कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा.

कायकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने की दी चेतावनी: सतीश पूनिया के सामने भरी सभा में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर किसी बाहरी को टिकट दी, तो वह सभी पार्टी छोड़ देंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी टिकट चाहे किसी को भी दे, लेकिन वह पुराना भाजपाई होना चाहिए. इस बात को लेकर दो दावेदारों के समर्थकों के बीच कहासुनी भी हुई. आपको बता दें कि पुराने कांग्रेसी रहे पृथ्वीपाल संधू को भाजपा में शामिल कर टिकट देने की चर्चाएं पिछले कई दिनों से इलाके में तेज गति से चल रही है. इसी बात को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा.

पढ़ें: BJP leaders protest in Rajasthan : पहली सूची से उठे बवाल के बाद भाजपा जुटी डैमेज कंट्रोल में, सीपी जोशी बोले- सभी पार्टी के साथ हैं

कार्यकताओं की भावनाओं को पहुंचाएंगे आलाकमान तक: डॉ सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विरोध नहीं था. बल्कि कायर्कताओं की भावनाएं थीं. इन भावनाओं को आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाता है, जो पार्टी की सेवा करते हैं. पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता एक समान होता है और योग्यता के अनुसार उसे जिम्मेदारी दी जाती है.

पढ़ें: Diya Kumari Silent on Rajvi : राजवी के विरोध पर दीया कुमारी ने साधी चुप्पी, कहा मेरे पिता समान हैं भैरों सिंह शेखावत

ओपीएस पर बोले पूनिया: सतीश पूनिया ने ओपीएस पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ओपीएस की विरोधी नहीं है. लेकिन केंद्र इसके तकनीकी पक्षों के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कर्मचारियों के हितों को नुक्सान नहीं होने देगी.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाहरी को टिकट देने का किया विरोध

श्रीगंगानगर. राजस्थान विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया अपने एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. श्रीकरनपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बींझबायला में पूनिया ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान पूनिया को कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा.

कायकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने की दी चेतावनी: सतीश पूनिया के सामने भरी सभा में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुराने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर किसी बाहरी को टिकट दी, तो वह सभी पार्टी छोड़ देंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी टिकट चाहे किसी को भी दे, लेकिन वह पुराना भाजपाई होना चाहिए. इस बात को लेकर दो दावेदारों के समर्थकों के बीच कहासुनी भी हुई. आपको बता दें कि पुराने कांग्रेसी रहे पृथ्वीपाल संधू को भाजपा में शामिल कर टिकट देने की चर्चाएं पिछले कई दिनों से इलाके में तेज गति से चल रही है. इसी बात को लेकर आज भाजपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा.

पढ़ें: BJP leaders protest in Rajasthan : पहली सूची से उठे बवाल के बाद भाजपा जुटी डैमेज कंट्रोल में, सीपी जोशी बोले- सभी पार्टी के साथ हैं

कार्यकताओं की भावनाओं को पहुंचाएंगे आलाकमान तक: डॉ सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह विरोध नहीं था. बल्कि कायर्कताओं की भावनाएं थीं. इन भावनाओं को आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाता है, जो पार्टी की सेवा करते हैं. पार्टी के लिए हर कार्यकर्ता एक समान होता है और योग्यता के अनुसार उसे जिम्मेदारी दी जाती है.

पढ़ें: Diya Kumari Silent on Rajvi : राजवी के विरोध पर दीया कुमारी ने साधी चुप्पी, कहा मेरे पिता समान हैं भैरों सिंह शेखावत

ओपीएस पर बोले पूनिया: सतीश पूनिया ने ओपीएस पर बोलते हुए कहा कि भाजपा ओपीएस की विरोधी नहीं है. लेकिन केंद्र इसके तकनीकी पक्षों के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कर्मचारियों के हितों को नुक्सान नहीं होने देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.