ETV Bharat / state

Smuggler arrested with Arms: 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन सहित एक युवक गिरफ्तार, एक पिस्तौल है विदेश से निर्मित - आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज

श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ पुलिस ने एक हथियार तस्कर से 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन बरामद की है. इनमें से एक विदेश निर्मित पिस्तौल है. युवक को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Smuggler arrested with Arms
तस्कर से 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन बरामद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 7:32 PM IST

श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनावों से पहले अनूपगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन बरामद की है. इनमें से एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक यह हथियार एमपी से लाया था.

अनूपगढ़ एसपी राजेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के पास कई दिनों से एक हथियार तस्कर की सूचना थी. जो एमपी से हथियार लाकर सप्लाई करता है. उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इस तस्कर को दबोचने की फिराक में थी. मंगलवार को एएसआई भोलुराम बांडा कॉलोनी इलाके में गश्त करता हुआ 19 एपीडी गांव की तरफ पहुंचा, तो वहां से एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ की. युवक की तलाशी के दौरान उसके पास बैग से चार पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद हुई हैं. आरोपी युवक रायसिंहनगर में किराए के मकान में रहता है.

पढ़ें: Arms smuggling in Bharatpur: 7 अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

पिस्तौल के विदेशी होने की आंशका: एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई चार पिस्तौल में से एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है. ऐसे में इस पिस्तौल के विदेशी होने की आंशका है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने हथियारों की सप्लाई करने की बात स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक हथियार कहां से लाया और कहां सप्लाई करने जा रहा था. इसके बारे में अभी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

श्रीगंगानगर. विधानसभा चुनावों से पहले अनूपगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 4 पिस्तौल और 5 मैगजीन बरामद की है. इनमें से एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है. सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक यह हथियार एमपी से लाया था.

अनूपगढ़ एसपी राजेंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के पास कई दिनों से एक हथियार तस्कर की सूचना थी. जो एमपी से हथियार लाकर सप्लाई करता है. उन्होंने बताया कि पुलिस कई दिनों से इस तस्कर को दबोचने की फिराक में थी. मंगलवार को एएसआई भोलुराम बांडा कॉलोनी इलाके में गश्त करता हुआ 19 एपीडी गांव की तरफ पहुंचा, तो वहां से एक युवक सामने से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ की. युवक की तलाशी के दौरान उसके पास बैग से चार पिस्तौल और पांच मैगजीन बरामद हुई हैं. आरोपी युवक रायसिंहनगर में किराए के मकान में रहता है.

पढ़ें: Arms smuggling in Bharatpur: 7 अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

पिस्तौल के विदेशी होने की आंशका: एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई चार पिस्तौल में से एक पिस्तौल पर मेड इन यूएसए लिखा है. ऐसे में इस पिस्तौल के विदेशी होने की आंशका है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने हथियारों की सप्लाई करने की बात स्वीकारी है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक हथियार कहां से लाया और कहां सप्लाई करने जा रहा था. इसके बारे में अभी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.