सादुलशहर (श्रीगंगानगर). 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शहीद मार्ग सड़क का निर्माण जी का जंजाल बनता हुआ दिख रहा है. शहीद मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर कुछ शहरवासियों और पार्षदों ने घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया था. जिसके बाद बुधवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन रोशन वर्मा ने एसडीएम हवाई सिंह यादव के निर्देश पर सड़क निर्माण कार्य की जांच करने के लिए पहुंचे.
बता दें, कि एईएन रोशन वर्मा ने निर्माण कार्य को देख कर कहा है कि, ठेकेदार ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग में लायी गई है. इसके बाद एईएन की मौजूदगी में पार्षद अमन मक्कड़, मनीष शर्मा और अन्य लोगों ने प्लांट में जाकर मसाला तैयार किया और निर्माण स्थल पर डाला. पार्षद अमन मक्कड़ और मनीष शर्मा ने कहा कि, निर्माण कार्य में किया जा रहा गड़बड़झाला आज उजागर हो गया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: सादुलशहर में 65 लाख रुपए लागत वाली शहीद सड़क मार्ग का निर्माण शुरू
उधर, एसडीएम हवाई सिंह यादव ने कहा कि उन्हें जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. सादुलशहर बैंक कांड में शहीद हुए लोगों के नाम पर 65 लाख रुपये की लागत से शहीद मार्ग बनना था, लेकिन हंगामे के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया.