श्रीगंगानगर. जिले में एक युवा मैकेनिक हनी ट्रैप का शिकार हो गया है. इस युवक को एक युवती ने पहले अपने घर पर बुलाया और फिर उसके अश्लील वीडियो बनाए. अब वो युवती उस युवक से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह लाख रुपए की मांग कर रही है. यही नहीं आरोपी युवती ने पीड़ित युवक से अब तक 41,000 रुपये भी ट्रांसफर करवा चुकी है. उस आरोपी युवती के साथ उसके पांच अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल हैं.
इस मामले की जाँच कर रहे एसआई करतार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक श्रीगंगानगर के मोहर सिंह चौक के पास रहता है और वो पेशे से एटीएम मैकेनिक है. यह युवक सादुलशहर में हनी ट्रैप गिरोह का शिकार हो गया. पुलिस ने पीड़ित युवक की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर तीन युवती और तीन युवकों के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. एसआई करतार सिंह ने बताया कि यह घटना 14-15 जून की रात को सादुलशहर में बालाजी कॉलोनी में घटित हुई थी. परिवादी (फरियादी) युवक एटीएम मशीनों का मैकेनिक है. वह मशीनें ठीक करने के लिए शहरों, कस्बों और गांवों में जाता रहता है. इसी दौरान उसकी इस युवती से जान पहचान हुई.
विगत 14 जून को सादुलशहर आने पर इस युवती ने फोन करके उसे मिलने के लिए बालाजी कॉलोनी के एक मकान में बुलाया. वहां अचानक दो युवती और तीन युवक और आ गए. जिन्होंने उसे पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. परिवादी का आरोप है कि उससे 6 लाख रुपए की मांग की जा रही है. इस गिरोह ने उसके मोबाइल फोन से 41 हजार रुपए अपने किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर चुके हैं. बाद में उसे जल्दी ही बाकी रुपए देने की धमकी देकर छोड़ दिया. तब से गिरोह के लोग निरंतर उसे धमका रहे हैं कि अगर रुपए नहीं दिए तो उसका वीडियो तथा फोटो आदि सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे.
पढ़ें Bhilwara Honey Trap Case: हनी ट्रैप मामले का राजफाश, तीन महिला सहित 5 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार
एसआई करतार सिंह ने बताया कि इस पूरे गिरोह का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल यह गिरोह अपने ठिकाने से गायब है. पूरे घटनाक्रम की गहनता से तफ्तीश की जा रही है. साथ ही भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.