ETV Bharat / state

दत्तक पोते ने की दादा की हत्या, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पोते को लिया हिरासत में

श्रीगंगानगर में रिटायर कर्मचारी की उसके निर्माणाधीन घर में हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप इसके द्वारा गोद लिए हुए दत्तक पोते पर लगा है.

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 10:07 AM IST

दत्तक पोते ने की दादा की हत्या
दत्तक पोते ने की दादा की हत्या

श्रीगंगानगर. जिले में पीएचईडी से चार वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए एक कर्मचारी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उसके दत्तक पोते पर लगा है. इसमें रिश्तेदार की संलिप्तता के कारण पुलिस ने गहनता से इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मृतक कर्मचारी के पोते के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में रह रहे एक ठेकेदार प्रेम सोढा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मृतक के नाबालिग दत्तक पोते के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय एच- ब्लॉक निवासी और पीएचईडी से रिटायर्ड कर्मचारी सागरमल शर्मा का पत्नी से 20 वर्ष पहले तलाक हो गया था. उसकी पत्नी तब अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चली गई. उसके बाद से वह एच ब्लॉक के मकान में अकेला रहता था. उसने बाद उन्होंने अपने भाई के पोते को गोद ले लिया. यह पोता अब करीब 17 वर्ष का है. कुछ दिन पहले सागरमल शर्मा ने एच- ब्लॉक वाले मकान को अच्छी कीमत में बेच दिया और हरदीपसिंह कॉलोनी में नया मकान बनाना शुरू कर दिया.

इसी मकान में कल उसकी संदिग्ध मौत हो गई. सागरमल को कल जिला अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोते ने परिवारजनों और पुलिस को बताया कि लकड़ी की एक भारी-भरकम अलमारी को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रहे थे. इस दौरान अलमारी गिर गई और नीचे दबने से दादा को चोट लग गई. जांच कर रहे सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने पोस्टमॉर्टम करवाते समय लाश देखी तो मौत संदेहास्पद प्रतीत हुई. उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर चोट लगी हुई थी जो कि अलमारी के नीचे दबने से लगी नहीं प्रतीत हो रही थी.

पढ़ें Chittorgarh : गिरफ्तार साथियों को छुड़ाने के लिए अपराधियों का पुलिस पर हमला, SI को मारी गोली

इस बीच बीकानेर से प्रेम सोढा श्रीगंगानगर पहुंचे. उन्होंने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवारिक मित्र सागरमल शर्मा की हत्या हुई है. हत्या उसके द्वारा गोद लिए हुए दत्तक पोते ने ही की है. उसने (पोते) उसकी (दादा) चल अचल संपत्ति को हड़पने की नीयत से अंजाम दिया है. सागरमल ने कुछ दिन पहले ब्लॉक का मकान करोड़ों रुपए में बेचा था. उसे रिटायरमेंट पर भी काफी धनराशि मिली थी. दूसरी तरफ गोद लिया पोता शराब के नशे का आदि हो गया था. वो आए दिन सागरमल शर्मा से झगड़ा फसाद तथा विवाद किया करता था.

कोतवाली सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है. इसका बाद मौका ए वारदात की जगह को गहनता से निरीक्षण किया जाएगा. आवश्यक हुआ तो सीएफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आरोपी नाबालिग दत्तक पोते को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस हत्या की सभी कड़ियों को मिलाने का प्रयास कर रही है.

श्रीगंगानगर. जिले में पीएचईडी से चार वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए एक कर्मचारी की उसके ही घर में हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप उसके दत्तक पोते पर लगा है. इसमें रिश्तेदार की संलिप्तता के कारण पुलिस ने गहनता से इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर मृतक कर्मचारी के पोते के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर में रह रहे एक ठेकेदार प्रेम सोढा द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मृतक के नाबालिग दत्तक पोते के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार स्थानीय एच- ब्लॉक निवासी और पीएचईडी से रिटायर्ड कर्मचारी सागरमल शर्मा का पत्नी से 20 वर्ष पहले तलाक हो गया था. उसकी पत्नी तब अपने बच्चों को अपने साथ लेकर चली गई. उसके बाद से वह एच ब्लॉक के मकान में अकेला रहता था. उसने बाद उन्होंने अपने भाई के पोते को गोद ले लिया. यह पोता अब करीब 17 वर्ष का है. कुछ दिन पहले सागरमल शर्मा ने एच- ब्लॉक वाले मकान को अच्छी कीमत में बेच दिया और हरदीपसिंह कॉलोनी में नया मकान बनाना शुरू कर दिया.

इसी मकान में कल उसकी संदिग्ध मौत हो गई. सागरमल को कल जिला अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोते ने परिवारजनों और पुलिस को बताया कि लकड़ी की एक भारी-भरकम अलमारी को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर रहे थे. इस दौरान अलमारी गिर गई और नीचे दबने से दादा को चोट लग गई. जांच कर रहे सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने पोस्टमॉर्टम करवाते समय लाश देखी तो मौत संदेहास्पद प्रतीत हुई. उसके सिर, चेहरे और गर्दन पर चोट लगी हुई थी जो कि अलमारी के नीचे दबने से लगी नहीं प्रतीत हो रही थी.

पढ़ें Chittorgarh : गिरफ्तार साथियों को छुड़ाने के लिए अपराधियों का पुलिस पर हमला, SI को मारी गोली

इस बीच बीकानेर से प्रेम सोढा श्रीगंगानगर पहुंचे. उन्होंने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया कि उसके परिवारिक मित्र सागरमल शर्मा की हत्या हुई है. हत्या उसके द्वारा गोद लिए हुए दत्तक पोते ने ही की है. उसने (पोते) उसकी (दादा) चल अचल संपत्ति को हड़पने की नीयत से अंजाम दिया है. सागरमल ने कुछ दिन पहले ब्लॉक का मकान करोड़ों रुपए में बेचा था. उसे रिटायरमेंट पर भी काफी धनराशि मिली थी. दूसरी तरफ गोद लिया पोता शराब के नशे का आदि हो गया था. वो आए दिन सागरमल शर्मा से झगड़ा फसाद तथा विवाद किया करता था.

कोतवाली सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है. इसका बाद मौका ए वारदात की जगह को गहनता से निरीक्षण किया जाएगा. आवश्यक हुआ तो सीएफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आरोपी नाबालिग दत्तक पोते को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस हत्या की सभी कड़ियों को मिलाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.