श्रीगंगानगर. शहर में दिनदहाड़े नशेड़ियों द्वारा मोबाइल छीनकर फरार होने की हुई लगातार घटनाओं के बाद पुलिस हरकत में आई है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुरानी आबादी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छिनकर भागने वाले दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है. पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में नशेड़ियों ने अमनदीप नामक व्यक्ति से घर के बाहर से मोबाइल छिनकर फरार हो गया था, जिसके बाद पुरानी आबादी थाना में पेश होकर रिपोर्ट दी थी.
यह भी पढ़ें: सीकर: करड़ गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या
परिवादी ने बताया कि शुक्रवार रात को जब वह खाना-खाकर गली में टहलने जा रहा था. तभी मकान के आगे से किसी का फोन आया तो मैंने फोन पर बात करनी शुरू की. तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो लड़के सवार थे. उसमें पीछे बैठे लड़का फोन छीन लिया और मोटरसाइकिल को भगा लिया. मोबाइल छिनकर भागने पर शोर मचाया तो आरोपियों का मोटरसाइकिल गिर गया, लेकिन पीछे बैठा लड़का मोबाइल लेकर भाग गया. वहीं मोटरसाइकिल चलाने वाले व्यक्ति को गली में खड़े कुछ लोगों ने पकड़ लिया. नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सनी वाल्मीकि वार्ड नंबर 1 प्रताप नगर और भागने वाले का लड़के का नाम नीरज वाल्मीकि है, जो आरोपी के मामा का लड़का है.
यह भी पढ़ें: नशा कारोबारों के खिलाफ बस्सी पुलिस की कार्रवाई, हिरासत में चार आरोपी
परिवादी की रिपोर्ट पर पुरानी आबादी थाना अधिकारी ने धारा- 392 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी सन्नी से घटना के बारे में और मोबाइल के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि अभियुक्त सनी के साथ घटना के समय नीरज नामक लड़का था, जो अर्जुन नगर पुरानी आबादी का निवासी है. आरोपी नीरज वाल्मीकि शुगर मिल कॉलोनी बापू नगर हाल किराएदार गली नंबर- 2 वार्ड नंबर- 1 अर्जुन नगर पुरानी आबादी गंगानगर ने आरोपी के साथ मिलकर लूट कार्य करना बताया. पुलिस ने आरोपी नीरज के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड लिया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.