श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना में डीएसटी टीम ने दो युवकों को पर्ची सट्टे की खाईवाली करते गिरफ्तार किया गया (2 arrested in betting case in Sriganganagar) है. इन युवकों के पास लाखों रुपए की नकदी और लाखों का हिसाब—किताब बरामद किया गया है.
डीएसटी प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि एसपी आनंद शर्मा के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि बाहर से कुछ लोग आकर पर्ची सट्टे का धंधा बड़े स्तर पर चला रहे हैं. ऐसे में डीएसटी की टीम ने जाल बिछाया और स्थानीय पुलिस की मदद से इन दोनों युवकों को अल सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया. डीएसटी प्रभारी के अनुसार गुरदयाल कालोनी में एक किराए के मकान में यह धंधा चल रहा था.
पढ़ें: मालाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, सट्टा किंग को 9 लाख नकद के साथ पकड़ा
आरोपी विक्की और विपिन को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 365000 रुपए और लाखों का हिसाब-किताब बरामद किया गया है. पुलिस की टीम को देख कर दोनों युवक काफी घबरा गए. उधर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जा रही है. जहां भी अपराध की सूचना मिलती है, तुरंत कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि पर्ची सट्टे के खिलाफ पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर और भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.