ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में अवैध हथियार के साथ 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, वाहन जब्त - श्रीगंगानगर न्यूज

सिटी और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 315 बोर की 2 अवैध पिस्तौल सहित 2 आपराधी को धर दबोचा. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 कार भी जब्त की है. आरोपियों ने पूछताछ में 9 विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदात करनी स्वीकार की है.

accused arrest in sriganganagar
अवैध हथियार के साथ आपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:47 PM IST

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). सिटी और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 315 बोर की 2 अवैध पिस्तौल सहित 2 अपराधी को धर दबोचा. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 कार भी जब्त की है. आरोपियों ने पूछताछ में 9 विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदात करनी स्वीकार की है.

एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वृत क्षेत्र में शराब की दुकानों पर बढ़ती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर रोकथाम लगाने को लेकर डीएसपी शिवरतन गोदारा ने सिटी और सदर पुलिस की टीम गठित की थी. टीम ने क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा चेक किए तो इस दौरान 8 सिटी पुलिस ने हनुमानगढ़ बाइपास पर करणी माता मंदिर के निकट दिल्ली नंबर की कार को रुकवाकर तलाशी ली, तो कार से 2 अवैध पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अलादीन(22) पुत्र हुसैन मोहम्मद व मोहम्मद सुभान उर्फ भानी(22) पुत्र सावण माही निवासी किकरवाली पुलिस थाना संगरिया का रहने वाला बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार

एएसआई धर्मेद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में उन्होने विभिन्न जगहों पर 9 वारदाते करना स्वीकार किया. आरोपियों ने गांव कमीनपुरा में शुगर मील के निकट रात्रि को शराब की दुकान का ताला तोड़कर 47 पेटी देशी शराब की चोरी, गांव दुल्लापूर कैरी में शराब की दुकान का ताला तोड़कर 35 पेटी देशी शराब की चोरी, करणपुर से आगे गांव रुपनगर में शराब की दुकान का ताला तोड़कर 45 पेटी देशी शराब, 6-7 अंग्रेजी शराब की बोतल व गल्ले से 1500 रुपए की चोरी.

गांव रंगमहल में शराब की दुकान से 47 पेटी शराब, गल्ले से 42000 रुपए की नकदी चोरी, गांव जोड़किया में रात्रि को शराब की दुकान से 13 पेटी देशी शराब, सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चोरी, गांव निरवाणा में रात्रि को शराब की दुकान के सैल्समैन को डराकर दुकान की चाबी छीनकर 38 पेटी देशी शराब, गल्ले से 4 हजार रुपए चोरी व चक 20 जैड शराब की दुकान का ताला तोड़कर 91 पेटी देशी शराब चोरी कर ले गए.

सूरतगढ़( श्रीगंगानगर). सिटी और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 315 बोर की 2 अवैध पिस्तौल सहित 2 अपराधी को धर दबोचा. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 कार भी जब्त की है. आरोपियों ने पूछताछ में 9 विभिन्न जगहों पर चोरी की वारदात करनी स्वीकार की है.

एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वृत क्षेत्र में शराब की दुकानों पर बढ़ती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर रोकथाम लगाने को लेकर डीएसपी शिवरतन गोदारा ने सिटी और सदर पुलिस की टीम गठित की थी. टीम ने क्षेत्र में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरा चेक किए तो इस दौरान 8 सिटी पुलिस ने हनुमानगढ़ बाइपास पर करणी माता मंदिर के निकट दिल्ली नंबर की कार को रुकवाकर तलाशी ली, तो कार से 2 अवैध पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अलादीन(22) पुत्र हुसैन मोहम्मद व मोहम्मद सुभान उर्फ भानी(22) पुत्र सावण माही निवासी किकरवाली पुलिस थाना संगरिया का रहने वाला बताया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते तीन गिरफ्तार

एएसआई धर्मेद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में उन्होने विभिन्न जगहों पर 9 वारदाते करना स्वीकार किया. आरोपियों ने गांव कमीनपुरा में शुगर मील के निकट रात्रि को शराब की दुकान का ताला तोड़कर 47 पेटी देशी शराब की चोरी, गांव दुल्लापूर कैरी में शराब की दुकान का ताला तोड़कर 35 पेटी देशी शराब की चोरी, करणपुर से आगे गांव रुपनगर में शराब की दुकान का ताला तोड़कर 45 पेटी देशी शराब, 6-7 अंग्रेजी शराब की बोतल व गल्ले से 1500 रुपए की चोरी.

गांव रंगमहल में शराब की दुकान से 47 पेटी शराब, गल्ले से 42000 रुपए की नकदी चोरी, गांव जोड़किया में रात्रि को शराब की दुकान से 13 पेटी देशी शराब, सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चोरी, गांव निरवाणा में रात्रि को शराब की दुकान के सैल्समैन को डराकर दुकान की चाबी छीनकर 38 पेटी देशी शराब, गल्ले से 4 हजार रुपए चोरी व चक 20 जैड शराब की दुकान का ताला तोड़कर 91 पेटी देशी शराब चोरी कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.