ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में 60 हजार नशीली गोलियों के साथ 2 गिरफ्तार - police seized drugs in shriganganagar

श्रीगंगानगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियां बेचने आए तीन युवकों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उनके पास से 60 हजार नशीली गोलियों का जखीरा भी बरामद किया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और तीसरे आरोपी की तलाश भी कर रही है.

श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, shri gnaganagar latest news, shriganganagar news in hindi, police seized drugs in shriganganagar, श्रीगंगानगर नशीली दवाईयां बरामद
श्रीगंगानगर लेटेस्ट न्यूज, श्रीगंगानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, shri gnaganagar latest news, shriganganagar news in hindi, police seized drugs in shriganganagar, श्रीगंगानगर नशीली दवाईयां बरामद
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 4:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले की पदमपुर व मटीलीराठान पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के तीन लोग नशीली गोलियां बेचने के लिए लेकर आए हैं. इन गोलियों को गांव सहित अन्य जगह बेचने की तैयारी है. इस पर पदमपुर एसएचओ विक्रम तिवारी व मटीलीराठान एसएचओ राकेश स्वामी तुरंत जाब्ते सहित जलोकि गांव रवाना हुए. इस दौरान पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मकानों पर दबिश दी.

नशीली दवाईयां बेचते 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने दो युवकों इंद्रजीत पुत्र गुरीराम व मनफूल पुत्र कश्मीर लाल ओड को इस दौरान गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जब इनके घरों में तलाशी ली गई, तो 60 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ है. इनमें से ढ़ाई हजार गोलियां अल्प्राजोलम की है. शेष गोलियां ट्रायोसर की है. इस पर पुलिस ने नशीली गोलियां कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशीली गोलियां जोधपुर से लाते थे.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः आवासीय पट्टे बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

पुलिस का कहना है कि सूचना 3 लोगों की मिली थी, एक आरोपी देशराज मनफूल के घर से फरार हो गया. शनिवार शाम तक दोनों आरोपीयो को कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी विक्रम तिवारी का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक भाई हैं. उन्होंने पहली बार ही नशीली गोलियां खरीद कर लाने की बात कही है. जोधपुर से ये गोलियां लेकर आए हैं. आरोपियों द्वारा नशीली गोलियां जलोकि गांव सहित अन्य जगहों पर बेचने की तैयारी थी.

मामले में आगे की जांच समेजा कोठी एसएचओ करेंगे. वहीं पुलिस मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उनके साथ नशीली गोलियों के इस धंधे में और कौन लोग शामिल है. वहीं जोधपुर में यह किससे नशीली दवा लेकर आए थे, पुलिस अब यह भी पता लगाएगी की आरोपी इन गोलियों को कहां बेचने वाले थे.

श्रीगंगानगर. जिले की पदमपुर व मटीलीराठान पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के तीन लोग नशीली गोलियां बेचने के लिए लेकर आए हैं. इन गोलियों को गांव सहित अन्य जगह बेचने की तैयारी है. इस पर पदमपुर एसएचओ विक्रम तिवारी व मटीलीराठान एसएचओ राकेश स्वामी तुरंत जाब्ते सहित जलोकि गांव रवाना हुए. इस दौरान पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मकानों पर दबिश दी.

नशीली दवाईयां बेचते 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस ने दो युवकों इंद्रजीत पुत्र गुरीराम व मनफूल पुत्र कश्मीर लाल ओड को इस दौरान गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जब इनके घरों में तलाशी ली गई, तो 60 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ है. इनमें से ढ़ाई हजार गोलियां अल्प्राजोलम की है. शेष गोलियां ट्रायोसर की है. इस पर पुलिस ने नशीली गोलियां कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशीली गोलियां जोधपुर से लाते थे.

यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः आवासीय पट्टे बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

पुलिस का कहना है कि सूचना 3 लोगों की मिली थी, एक आरोपी देशराज मनफूल के घर से फरार हो गया. शनिवार शाम तक दोनों आरोपीयो को कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाना प्रभारी विक्रम तिवारी का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक भाई हैं. उन्होंने पहली बार ही नशीली गोलियां खरीद कर लाने की बात कही है. जोधपुर से ये गोलियां लेकर आए हैं. आरोपियों द्वारा नशीली गोलियां जलोकि गांव सहित अन्य जगहों पर बेचने की तैयारी थी.

मामले में आगे की जांच समेजा कोठी एसएचओ करेंगे. वहीं पुलिस मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उनके साथ नशीली गोलियों के इस धंधे में और कौन लोग शामिल है. वहीं जोधपुर में यह किससे नशीली दवा लेकर आए थे, पुलिस अब यह भी पता लगाएगी की आरोपी इन गोलियों को कहां बेचने वाले थे.

Intro:श्रीगंगानगर : पदमपुर व मटीलीराठान पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के तीन लोग नशीली गोलियां बेचने के लिए लेकर आये है। इन गोलियों को गांव सहित अन्य जगह बेचने की तैयारी है। इस पर पदमपुर एसएचओ विक्रम तिवारी व मटीलीराठान एसएचओ राकेश स्वामी तुरंत जाब्ते सहित जलोकि गांव रवाना हुए। इस दौरान पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मकानों पर दबिश दी।
पुलिस ने दो युवकों इंद्रजीत पुत्र गुरीराम व मनफूल पुत्र कश्मीर लाल ओड को पकड़ लिया। इनके घरों में तलाशी ली तो 60 हजार नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ। इनमें से ढाई हजार गोलियां अल्प्राजोलम की है। शेष गोलियां ट्रायोसर की है। इस पर पुलिस ने नशीली गोलियां कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।





Body:बताया जा रहा है कि आरोपी नशीली गोलियां जोधपुर से लाते थे। पुलिस का कहना है कि सूचना 3 लोगों की मिली थी एक आरोपी देशराज मनफूल के घर से फरार हो गया। शनिवार शाम तक दोनों आरोपीयो को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी विक्रम तिवारी का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवक आपस में मामा बुआ के भाई हैं।उन्होंने पहली बार ही नशीली गोलियां खरीद कर लाने की बात कही है। जोधपुर से ये गोलियां लेकर आए हैं।आरोपियों द्वारा नशीली गोलियां जलोकि गांव सहित अन्य जगहों पर बेचने की तैयारी थी।मामले में आगे की जांच समेजा कोठी एसएचओ करेंगे।वही पुलिस मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उनके साथ नशीली गोलियों के इस धंधे में और कौन लोग शामिल है।वही जोधपुर में यह किससे नशीली दवा लेकर आए थे।पुलिस अब यह भी पता लगाएगी की आरोपी इन गोलियों को कहां बेचने वाले थे।

बाईट : विक्रम तिवाड़ी,थानाधिकारी।


Conclusion:नशीली गोलियों का जखीरा बरामद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.