सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). शहर की सबसे बड़ी गौशाला श्री गौशाला में एक साथ 14 गोवंश के मृत मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया है. बुधवार को गौशाला में कुछ स्थानीय लोग पहुंचे तो इतनी संख्या में सांडों को मरा देख लोग हतप्रभ रह गए.
जिसके बाद मौके पर गौशाला प्रबंध समिति सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी पहुंचे. इसके बावजूद अभी तक इतने पशुओं के एक साथ मरने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. साथ ही श्री गौशाला के अध्यक्ष ओम राठी ने बताया कि 5 नंदी पहले से ही बीमार थे जिनका इलाज जारी था. उनमें से चार मर गए हैं व एक अभी तक अवचेतन अवस्था में है.
साथ ही अन्य 10 गोवंश का एक साथ मरना चिंताजनक है. जानकारी अनुसार मृत गोवंश का मेडीकल बोर्ड में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही वस्तुस्थिति की जानकारी सामने आएगी.
पढ़ें: अजमेरः मरीज की मौत पर हुआ अस्पताल में हंगामा, ऑक्सीजन की कमी का लगाया आरोप
साथ ही मौके पर पहुंचे एडवोकेट श्रीकांत सारस्वत ने प्रबंध समिति पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए समस्त कार्यकारिणी को बदलने की मांग की है. इस दौरान ओम सोमानी, गणेश, जितेंद्र शर्मा, मेघराज सोनी, सुभाष शर्मा आदि ने बड़ी संख्या में एक साथ स्वस्थ गोवंश के मरने पर चिंता जताई है. साथ ही वे प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं.