सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा में जेके लक्ष्मी सीमेंट वर्क्स फेडरेशन ने जेके लक्ष्मी प्लांट के आगे आज दिनभर धरना प्रदर्शन किया. फेडरेशन के अध्यक्ष नारायण परिहार के नेतृत्व में मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया.
मजदूर संगठन के लोगों ने प्लांट के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन भी किया. इस दौरान अज्ञात लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर पथराव कर दिया जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. हमले में एक आरएसी जवान भी घायल हो गया. मामले को बढ़ता देख डीएसपी किशोर सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत करने का प्रयास कर रही है. देर शाम को पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया और धरना समाप्त करवा दिया.
जानकारी के अनुसार जिले के पिण्डवाड़ा स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के बाहर जेके लक्ष्मी सीमेंट वर्क्स फेडरेशन की ओर से प्लांट में यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर सुबह से मजदूर और यूनियन लीडर्स नारेबाजी कर रहे थे. भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष वनाराम देवासी अपने साथियों के साथ प्लांट पर आ रहे थे, इस बीच प्रदर्शन कर रहे मजूदरों में से कुछ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया.
पथराव में 4 लोग घायल हो गए. कुछ प्रदर्शनकारी प्लांट के पास और कुछ रेल की पटरी पर बैठे थे. पटरी पर बैठे कुछ मजदूरों ने आरएसी के जवानों पर पथराव कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और प्लांट पर पुलिस बल तैनात कर दिया.
प्रदर्शन के दौरान करीब 6 घंटे तक प्लांट बंद रहा. मौके पर फिलहाल शांति है. सीओ किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस और आरएसी जवान पर पथराव करने के मामले में पथराव करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा.