सिरोही. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश करेंगे. गुजरात की सीमा से सटे हुए जिले सिरोही के वासियों के लिए क्या है इस बजट से उम्मीद, इसको लेकर लोगों ने ईटीवी भारत पर बजट में क्या क्या होना चाहिए, उसको लेकर अपनी राय रखी. सिरोही जिले में बेरोजगारी मुख्य समस्या उभर कर सामने आई. ज्यादातर लोग अपने रोजगार को लेकर गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिए जाते हैं. ऐसे में सिरोही जिले को उम्मीद है कि रोजगार के लिए इस बजट में सरकार द्वारा नए अवसर पैदा किए जाएंगे.
सिरोही जिले के निवासी वसीम ने कहा कि कोरोना काल के समय हजारों की संख्या में प्रवासी सिरोही जिले में आए थे. ऐसे में अब उनके लिए यहां पर बेरोजगारी समस्या बन गई है. हजारों की संख्या में प्रवासी रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, पर कोई रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे में इस बजट से जिले में रोजगार के ने अवसर किस प्रकार से पैदा किए जाएं, उसको लेकर के रोड मैप होना चाहिए.
वहीं असलम खान ने कहा कि व्यवसाय में पेट्रोल-डीजल के भाव अहम योगदान रखते हैं. ऐसे में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है, जिससे हमें भी असर पड़ा है. कुछ दिन पूर्व डीजल व पेट्रोल पर राज्य सरकार द्वारा कुछ 2 प्रतिशत वैट कम किया गया था. उम्मीद है कि इस बजट में कुछ और वैट कम कर प्रदेश के लोगों को राहत प्रदान की जाएगी.
वहीं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि बजट में इस बार बजट में होने को तो बहुत कुछ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक अच्छा बजट पेश करेंगे, जिससे जिले में कई सौगातें मिलने की उम्मीद है. प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने, शिक्षा, पेयजल सहित कई अन्य क्षेत्रों में सिरोही को सौगात मिल सकती है. आबूरोड के सतीश अग्रवाल ने कहा कि शहर में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. आबूरोड जिले का सबसे बड़ा शहर है. ऐसे में लोगों को टाउन हॉल जैसी सौगात मिलने की उम्मीद है. अगर टाउन हॉल शहर में पार्कों को दुरुस्त करने व अन्य विकास को लेकर बजट में कुछ होता है, तो यह शहर के लिए उपयोगी साबित होगा.