सिरोही. जिले में तीसरे चरण के मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण हुए लेकिन, मतगणना के बाद जिले के नितोडा में ग्रामीणों का हंगामा देखा गया. ग्रामीणों ने स्कूल में मौजूद पोलिंग पार्टी और पुलिस पर जमकर पथराव किया. वहीं मौके पर स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से भगाया. हंगामे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस के जवानों को मौके पर बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले के नितोडा ग्राम में देर शाम मतगणना के बाद परिणाम घोषित हुए और जोशना पुरोहित विजय हुई. जिसपर पर मतगणना स्थल के बाहर खड़े ग्रामीणों ने चुनाव के परिणाम में धांधली की बात को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया और पुनः मतगणना की मांग करने लगे.
पढ़ें- बजट 2020 : सरकार से ठोस कदम उठाने की आस...किसान बजट पर लगाए बैठे टकटकी
ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया और ग्रामीणों ने स्कूल में पोलिंग पार्टी और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. मतदान स्थल पर हुए पथराव के बाद पोलिंग पार्टी में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस कुछ समझ पाती तब तक ग्रामीणों में जमकर आक्रोश हो गया और उन्होंने जमकर बवाल काटा.
पुलिस ने मौके पर भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और मौके पर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. वहीं पथराव में 4 पुलिस कर्मियों के चोटिल होने की खबर मिल रही है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, एसपी कल्याणमल मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालात फिलहाल नियंत्रण में है और गांव में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.