सिरोही. जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमे दो ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थाना पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और ट्रेलर में फसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला. घटना में दो की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के धनारी गांव के पास हाइवे पर दो ट्रेलर में आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसा सोमवार तड़के हुए. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और चालक सहित खलासी ट्रेलर में ही फंस गए. तड़के हादसे की सूचना ग्रामीण ने 108 और पुलिस को दी, जिसपर 108 मौके पर पहुंची और पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को ट्रेलर से निकल मोर्चरी में रखवाया.
हादसे की जानकारी मिलने पर पिण्डवाड़ा सीओ किशोर सिंह देवड़ा, स्वरुपगंज थानाधिकारी छगनलाल डांगी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. घटना में दो लोगो की मौत मौके पर ही हो गई और तीन घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के शवों को स्वरूपगंज के राजकीय मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे जाएंगे. वहीं घायलों का उपचार जारी है.