सिरोही. जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में इन दिनों मानसून मेहरबान है. माउंट आबू की इन वादियों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं बारिश और तेज हवा के चलते लोगों की परेशानियां भी अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग की तो देर रात करीब 3 बजे माउंट आबू के इस मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना बना हुआ है. उधर माउंट आबू और आसपास के इलाके में हो रही बारिश और तेज हवा के बाद पेड़ गिरने की खबरें मिल रही हैं. जिसके बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. देर रात को माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर बड़ा पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया. जिसके बाद यातायात बाधित हो गया. लोगों ने पेड़ गिरने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम को दी पर कोई अधिकरी कर्मचारी पेड़ को हटाने नहीं पहुंचा.
पढ़ेंः नागौर: एंबुलेंस से कूदकर भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया
पेड़ के गिरने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर माउंट आबू में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. चारों तरफ बादल और धुंध छाई हुई है. बारिश के बाद प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिल रही है कि, माउंट आबू जाने वाले मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरा पर प्रशासन ने अब तक इसे हटाने की जहमत नहीं उठाई. माउंट आबू आने जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.