सिरोही. जिले में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बुधवार रात तेज बारिश हुई. इस बीच जिले के जिला मुख्यालय सहित आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज सहित कई में हिस्सों तेज बारिश हुई है. वहीं, बारिश के बाद कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि आबूरोड में इस्लामिया स्कूल के पास एक घर पर पेड़ गिर गया, जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें- चार दिन से नहीं उठा कचरा...सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस रिसोर्ट पॉलिटिक्स में व्यस्त-कालीचरण सर्राफ
जिले में मानसून के दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. सिरोही जिले में बुधवार देर रात को मूसलाधार बारिश हुई है. इस दौरान तेज हवा भी चलती रही. वहीं जिले के आबूरोड में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहने लगे. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के बाद कई जगह पेड़ गिरने की सूचनाएं मिली हैं.
यह भी पढ़ें- देवनानी का CM गहलोत पर आरोप, कहा- कुर्सी बचाने के लिए ले रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष का सहारा
शहर के इस्लामिया स्कूल के पास एक घर पर पेड़ गिर गया. अचानक घर पर देर रात पेड़ गिरने से मकान में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तेज बारिश के बीच परिवार वाले घर से बाहर निकले. इस बीच पेड़ गिरने से टीन शेड को नुकसान हुआ है. वहीं, घर का बाहर बना शौचालय टूट गया है. साथ घर के बाहर खड़ी एक्टिवा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.