सिरोही. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद राज्य सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया गया है. ऐसे में प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर भी कर्फ्यू लगा दिया गया है जिसका खासा इफेक्ट देखने को मिल रहा है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटक मायूस होकर पुनः अपने घर लौट रहे हैं.
हिल स्टेशन माउंट आबू पर हर विकेंड गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटक सैरसपाटे के लिए आते हैं लेकिन इस रविवार को यहां आने वाले सैलानियों को मजा फीका हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि वीकेंड कर्फ्यू के चलते हिल स्टेशनों (Weekend Curfew in Mount Abu) पर भी कड़ी पाबंदी लगाई गई है जिस कारण यहां आने वाले पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
सुबह से ही माउंट आबू के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. पर्यटन स्थल बंद हैं. माउंट आबू पहुंच रहे सैलानियों को मायूसी हाथ लग रही है. गुजरात से आए पर्यटक ने बताया कि वह रविवार होने के कारण माउंट आबू आए थे लेकिन कर्फ्यू होने के चलते माउंट आबू बंद हैं जिस कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. कर्फ्यू के चलते शनिवार शाम को पहुंचे पर्यटक सुबह से ही बसों और अपने निजी वाहनों से गुजरात की ओर वापस जा रहे हैं.
प्रशासन ने सभी दुकानदारों से कर्फ्यू की पालना की अपील की थी जिसका शत प्रतिशत असर माउंट आबू में देखने को मिला. मुख्य बाजार, नक्की लेक, देलवाड़ा सहित अन्य जगह पर सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही. माउंट आबू पहुंचे ज्यादातर पर्यटक वापस चले गए. कुछ पर्यटक अपने-अपने होटलों के कमरे में ही रहे. माउंट आबू के साथ आबूरोड, पिडवाड़ा, सिरोही सहित जिलेभर में वीकेंड कर्फ्यू का असर देखने को मिला.