सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में रविवार शाम को रूडीप के कार्मिकों की लापरवाही के चलते सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क का ढह गई. हादसे के बाद माउंट आबू- आबूरोड मार्ग बंद हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे और गोमुख होते हुए वैकल्पिक रोड से वाहनों को बाहर निकाला.
रविवार को माउंट आबू की सड़क ढहने के बाद लगातार सड़क को खोदकर सही करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन 18 घंटे बाद भी मुख्य सड़क सही नहीं हो पाई है. उधर प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही जारी रखी है. जिसके लिए आने और जाने के लिए समय निर्धारित किया गया है. प्रशासन की ओर से जारी किए के समय के अनुसार सुबह 8 बजे से वाहनों को माउंट आबू से नीचे उतारा जाएगा, जो 10 बजे तक चलेगा. उसके बाद 10 से 12 बजे तक आबूरोड से माउंट आबू जाने वाले पर्यटकों को हिल स्टेशन जाने की अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. सिरोही: माउंट आबू में सिवरेज कार्य के दौरान मुख्य सड़क ढही, यातायात हुआ बंद
इसी प्रकार 12 से 2 बजे आबूरोड जाने वाले, 2 से 4 माउंट आबू जाने वाले 4 से 6 आबूरोड जाने वाले, 6 से 8 बजे तक माउंट आबू जाने वाले और 8 से रात्रि 10 बजे तक आबूरोड जाने वाले पर्यटकों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की अनुमति दी जाएगी. सड़क दुरुस्त होने तक यही क्रम लगातार चलता रहे. वहीं भारी और बड़े वाहनों को माउंट आबू जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
वहीं सड़क के ढहने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों को रात में तलहटी पर ही रोका गया. वैकल्पिक मार्ग पर सोमवार तड़के पानी की पाइपलाइन टूट गई. जिसके चलते सड़क पर पानी बहने लगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी की पाइपलाइन को बंद किया और वैकल्पिक मार्ग को फिर से शुरू किया. प्रशासन सड़क को फिर से शुरू करने के लिए लगातार मौके पर जुटा हुआ है.