सिरोही. कोरोना की दूसरी लहर में उखड़ रही मरीजों की सांसों के लिए सिरोही जिले में सरकार की 108 एम्बुलेंस एक मददगार बनकर सामने आई है. सिरोही में 108 की स्पीड बढ़ाने के लिए दिन रात दो-दो पायलट लगे हुए हैं. ताकि जल्द से जल्द मरीजों को गंतव्य तक पहुंचाया जा सके.
इसके अलावा 108 के कार्मिक अपने कार्य को लेकर गांव से लगातार शहर तक जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. वहीं, 108 एम्बुलेंस कोरोना काल में लोगों के लिए वरदान साबित हुई.
पढ़ें: अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी
साथ ही तीन महीनों में 108 एम्बुलेंस से हजार से ज्यादा कोरोना संदिग्धों और प्रसूताओं, सामान्य और अन्य गंभीर बीमारियों के हजारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके अलावा कोरोना के लिए 108 एम्बुलेंस कार्मिकों को मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट उपलब्ध करवा रहे हैं. सभी गाडियों में हाइपोक्लोराइड सोडियम पर्याप्त मात्रा में रखवाया गया है. साथ ही हर पेशेंट को छोडने के बाद गाड़ी को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है.
राजस्थान में 13,565 नए मामले आए सामने
राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 13,565 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 8,49,379 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से अब तक 6621 लोगों की मौत हो चुकी है.