आबूरोड (सिरोही). जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलहटी में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन दुकानें में चोरी कर ली और नकदी और सामान चुराकर फरार हो गए. घटना आबूरोड सदर थाने से कुछ ही दूरी पर हुई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात से लोगों में रोष व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के तलहटी में ब्रह्मकुमारी संस्थान की बाहर लगी दुकानों के ताले बीती रात चोरों ने तोड़ दिया. चोर दुकान से नगदी और सामान चुराकर फरार हो गए. वहीं इस दौरान उन्होंने दुकानों मे जमकर उत्पात भी मचाया और दुकान में रखा सारा सामान बिखेर दिया. घटना की जानकारी सुबह लोगों ने दुकानदारों को तो दुकानदारों के होश उड़ गए. दुकानदार में आनन-फानन में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी आबूरोड सदर थाना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें. बेटे ने बंदूक का बट मार-मार कर पिता की हत्या की, बाइक की किश्त को लेकर हुआ था झगड़ा
चोरी की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका का जायजा लिया. चोरी थाने से कुछ हुई दूरी पर हुई है. जिसको लेकर पुलिस की गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि थाने के इतना करीब चोरी हो गई और पुलिस को कोई भनक भी नहीं लगी. पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है.