सिरोही. ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का 10 जनवरी शुक्रवार को निधन हो गया. उनके सम्मान में भारत सरकार ने 13 जनवरी सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.
सिरोही के माउंट आबू में नक्की झील के दक्षिणी तट पर स्थित राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका कर रखा गया. अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी पर यह सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थित है. इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होगे.
पढ़ेंः पारे में उछाल के साथ पहाड़ों पर बादलों का डेरा, घने कोहरे के बीच सूर्य देवता नहीं दिए दर्शन
उल्लेखनीय है कि, भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 13 जनवरी को राष्ट्रध्वज को आधा झुकाने, आधिकारिक मनोरंजन नहीं करने की घोषणा की है. बता दें कि सुल्तान काबूस ने पुणे में पढ़ाई की थी और पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के पूर्व छात्र भी थे. सुल्तान ने केरल के पादरी टॉम उझुन्नालिल को यमन से रिहा करवाने में अहम भूमिका निभाई थी.