सिरोही. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. माउंट आबू में ठंड का जबरदस्त प्रकोप देखा जा रहा है. बुधवार की रात माउंट आबू का तापमान -1 डिग्री पर पहुंच गया. जिससे इलाके में कई जगह बर्फ जमी पाई गई.
राजस्थान में सर्द हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप जारी है. ऐसे में माउंट आबू के तापमान में भारी गिरावट (Mount Abu temperature drops drastically) दर्ज की गई. यहां का न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट के कारण कई जगह बर्फ की पतली चादर नजर आई. सर्दी के बढ़ने से लोगों की धूजणी छूट गई है.
अन्य हिल स्टेशन से भी ज्यादा ठंडा माउंट आबू
माउंट आबू का न्यूनतम तापमान जम्मू, हिमाचल, मनाली सहित देश के कई हिल स्टेशन भी कम माना जा रहा है. यहां के पारा जमाव बिंदु से नीचे होने से होटलों और घरों के बाहर खड़ी कारों की छत सहित पॉलो ग्राउंड और मैदानी इलाकों में बर्फ जमीं देखने को मिली.
यह भी पढ़ें. सवाई माधोपुर: सीवरेज खुदाई करते समय निकली प्राचीन मकाननुमा आकृति बनी कौतूहल का विषय
कड़ाके की सर्दी पड़ने से लोगों की दिनचर्या में काफी असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके हुए हैं. सर्दी से बचने के जतन में लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं पर्यटक इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड का प्रकोप देखा जा सकता है.