ETV Bharat / state

माउंट आबू के तापमान में एक बार फिर गिरावट, जमीं बर्फ - सिरोही हिल स्टेशन माउंट आबू

सिरोही जिले के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. जहां रविवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा, जो सोमवार को गिरकर 0.4 हो गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई.

सिरोही में सर्दी का सितम जारी, Winter season continues in Sirohi
सिरोही में सर्दी का सितम जारी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:09 PM IST

सिरोही. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बीते एक साप्ताह में कभी तापमान 2 डिग्री रहा, तो कभी 0 और कभी -3 तक दर्ज किया गया. जहां रविवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा जो सोमवार को गिरकर 0.4 हो गया.

सिरोही में सर्दी का सितम जारी

पारा जमाव बिंदु पर आने से माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं हुई पाई गई. जिले में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लगातार हर रोज मौसम बदल रहा है. बीते एक सप्ताह में तापमान हर रोज बदलता हुआ पाया गया. रविवार का तापमान दो डिग्री था तो वहीं सोमवार को यह गिरकर 0.4 डिग्री हो गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई.

पढ़ेंः चूरू में पूर्व कांग्रेस विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के बिगड़े बोल, VIDEO वायरल

घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, मैदानी इलाकों और नालो में जमा पानी में बर्फ की परत देखने को मिली. जिसके बाद लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए. इस सर्दी का लोगों की दिनचर्या पर भी खासा असर देखने को मिला है. उम्र दराज लोगों को माउंट आबू में काफी परेशानी हो रही है. वहीं घूमने आने वाले पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे है.

सिरोही. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. ऐसे में प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. बीते एक साप्ताह में कभी तापमान 2 डिग्री रहा, तो कभी 0 और कभी -3 तक दर्ज किया गया. जहां रविवार को माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रहा जो सोमवार को गिरकर 0.4 हो गया.

सिरोही में सर्दी का सितम जारी

पारा जमाव बिंदु पर आने से माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं हुई पाई गई. जिले में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. लगातार हर रोज मौसम बदल रहा है. बीते एक सप्ताह में तापमान हर रोज बदलता हुआ पाया गया. रविवार का तापमान दो डिग्री था तो वहीं सोमवार को यह गिरकर 0.4 डिग्री हो गया. पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में बर्फ जमीं पाई गई.

पढ़ेंः चूरू में पूर्व कांग्रेस विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के बिगड़े बोल, VIDEO वायरल

घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, मैदानी इलाकों और नालो में जमा पानी में बर्फ की परत देखने को मिली. जिसके बाद लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए. इस सर्दी का लोगों की दिनचर्या पर भी खासा असर देखने को मिला है. उम्र दराज लोगों को माउंट आबू में काफी परेशानी हो रही है. वहीं घूमने आने वाले पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.