ETV Bharat / state

Mercury Dips in Mount Abu: ठंड का कहर जारी, कल था शून्य आज -4 पर पहुंचा तापमान - Mercury Dips in Mount Abu

सिरोही में शीतलहर का असर बरकरार है. कल धुंध थी तो आज बादल छटते ही चारों ओर बर्फ की चादर दिख रही है. तापमान ने फिर माउंट आबू को जमा दिया है. आज न्यूनतम तापमान माइनस 4 पर पहुंच गया है.

Mercury Dips in Mount Abu
कपड़ों पर जमीं बर्फ, लॉन भी सफेद
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:25 AM IST

सिरोही. जिले में पिछले तीन दिनों से बादलों की आवाजाही और मावठ का दौर जारी था. बुधवार को बादलों के छटते ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. सिरोही सहित जिले के कई हिस्से तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई. माउंट आबू में मंगलवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई और न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद सर्दी का प्रकोप तेज़ हो गया.

एक हफ्ते में 5 दिन पारा @ माइनस- माउंट आबू में बीते एक महीने से अभी अधिक समय से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह के न्यूनतम तापमान की बात करें तों 5 दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा. 3 दिन माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया, पारे में गिरावट के चलते लोगों की धुजनी छूट गई है. सामान्य जन जीवन भी अव्यवस्थित सा हो गया है.

आइए नजर डालते हैं एक नजर बीते 7 दिनों के न्यूनतम तापमान पर-

वारतापमान
गुरुवार-4
शुक्रवार -4
शनिवार 0
रविवार 9
सोमवार 3
मंगलवार 0
बुधवार -4

अलाव और रूम हीटर ही सहारा- पेड़ पौधे सब जम गए हैं. लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है. जिस माउंट आबू के बाजार सुबह होते ही सैलानियों की आमद से चहचहाने लगते थे वहीं अब सन्नाटा दोपहर तक पसरा रह रहा है. लोग देर तक घरों में रह रहे हैं. अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर कई लोग कर रहे हैं वहीं घरों में रूम हीटर का काफी प्रयोग किया जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Weather Forecast: बढ़ेगी ठिठुरन, न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार

कल धुंध आज कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई दिक्कत- मंगलवार को जहां धुंध ने लोगों को परेशान किया था वहीं आज कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. सर्दी के इस मौसम में 31 जनवरी को पहली बार जिला मुख्यालय सिरोही समेत पूरे जिले में घनी धुंध छाई रही थी. सवेरे करीब 10 बजे तक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा था और वो महज 10 मीटर तक सिमट गई थी. इससे हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और चालकों को हैडलाइट जलानी पड़ी थी.

सिरोही. जिले में पिछले तीन दिनों से बादलों की आवाजाही और मावठ का दौर जारी था. बुधवार को बादलों के छटते ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. सिरोही सहित जिले के कई हिस्से तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई. माउंट आबू में मंगलवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट हुई और न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद सर्दी का प्रकोप तेज़ हो गया.

एक हफ्ते में 5 दिन पारा @ माइनस- माउंट आबू में बीते एक महीने से अभी अधिक समय से सर्दी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बीते एक सप्ताह के न्यूनतम तापमान की बात करें तों 5 दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा. 3 दिन माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया, पारे में गिरावट के चलते लोगों की धुजनी छूट गई है. सामान्य जन जीवन भी अव्यवस्थित सा हो गया है.

आइए नजर डालते हैं एक नजर बीते 7 दिनों के न्यूनतम तापमान पर-

वारतापमान
गुरुवार-4
शुक्रवार -4
शनिवार 0
रविवार 9
सोमवार 3
मंगलवार 0
बुधवार -4

अलाव और रूम हीटर ही सहारा- पेड़ पौधे सब जम गए हैं. लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है. जिस माउंट आबू के बाजार सुबह होते ही सैलानियों की आमद से चहचहाने लगते थे वहीं अब सन्नाटा दोपहर तक पसरा रह रहा है. लोग देर तक घरों में रह रहे हैं. अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर कई लोग कर रहे हैं वहीं घरों में रूम हीटर का काफी प्रयोग किया जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Weather Forecast: बढ़ेगी ठिठुरन, न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार

कल धुंध आज कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई दिक्कत- मंगलवार को जहां धुंध ने लोगों को परेशान किया था वहीं आज कड़ाके की ठंड कहर बरपा रही है. सर्दी के इस मौसम में 31 जनवरी को पहली बार जिला मुख्यालय सिरोही समेत पूरे जिले में घनी धुंध छाई रही थी. सवेरे करीब 10 बजे तक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ा था और वो महज 10 मीटर तक सिमट गई थी. इससे हाईवे पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और चालकों को हैडलाइट जलानी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.