सिरोही. जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के जानपुर चौराहे पर अनियंत्रित होकर एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही पिण्डवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को घटना स्थल से दूर किया. गनिमत रही कि टैंकर पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार गुजरात से सिरोही की तरफ जा रहा एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पिंडवाड़ा थाना अंतर्गत जनापुर चौराहे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जैसे ही क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पलटा तो सड़क किनारे बने खड्डे तेल का तालाब बन गए. पलटने के बाद टैंकर से करीब 2 हजार लीटर तेल बह गया.
ये भी पढ़ेंः सिरोही : दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत, मां-बेटे सहित 3 की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर पिंडवाड़ा थानाधिकारी सुमेरसिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर लगी भीड़ को वहां से हटाया. गनीमत रही की हादसे के बाद किसी तरह की आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, हादसे मे टैंकर चालाक को मामूली चोटे आई है. साथ ही घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम हरिसिंह देवल भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे मे जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है.