सिरोही. जिले में बुधवार को एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित हुआ. 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित होने के बाद आबूरोड सदर थाने के बहादुरपुरा में बुधवार को एक छात्र ने फेल होने के डर से सुसाइड कर लिया.
जानकारी के अनुसार रूपेश कुमार गरसिया आबूरोड सदर थाने के बहादुरपुरा का निवासी है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था. मंगलवार को 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद रूपेश आदिवासी क्षेत्र में नेटवर्क समस्या के कारण अपना परिणाम नहीं देख पाया. इस दौरान उसे जानकारी मिली कि उसके ज्यादातर साथी 10वीं में फेल हो गए हैं. ऐसे में रूपेश ने भी खुद को फेल समझ लिया और इसी गलतफहमी में उसने बुधवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि छात्र दसवीं में पास हो चुका था.
पढ़ें- सीकर: खेजड़ी के पेड़ से लटककर युवक ने की आत्महत्या
वहीं, छात्र के सुसाइड करने की जानकारी मिलने पर गिरवर चौकी प्रभारी जगदीश राठौड़ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है.