पिंडवाड़ा (सिरोही). जिले के पिंडवाड़ा नगर पालिका में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पालिका अध्यक्ष पार्षदों में अधिशासी अधिकारी पर मनमानी और हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए उन्हें एपीओ करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, जो गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. वहीं इस धरने को लेकर सीईओ भागीरथ विश्नोई मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया पर सहमति नहीं बन पाई.
बता दें कि पिंडवाड़ा नगर पालिका में ईओ अनिल झिगोनिया और पालिका अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत और अन्य पार्षदों के बीच पिछले दो दिनों से विवाद का दौर जारी है. पालिका अध्यक्ष और पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अधिशासी द्वारा शहर की जनता को परेशान किया जा रहा है. साथ ही हर काम में कमीशन मांगा जा रहा है. जिसको लेकर जनता में आक्रोश है.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
साथ ही अधिशासी अधिकारी पालिका अध्यक्ष और पार्षदों के किसी भी काम को नहीं मान रही है. अधिशासी अधिकारी की मनमानी के चलते शहर में विकास कार्य ठप हो गए हैं. इसमें जनता पिस रही है और जनता के मूलभूत कार्य में अटके हुए हैं. वहीं नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों में पालिका अध्यक्ष के साथ भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद भी शामिल है. सभी ईओ को एपीओ करने की मांग कर रहे हैं.
धरने पर बैठे पालिका अध्यक्ष और पार्षदो का कहना है कि जब तक ईओ को एपीओ नहीं किया जाएगा तब तक धरना समाप्त नहीं होगा. अब देखना होगा यह विवाद कब थमता है और पिंडवाड़ा की जनता को राहत मिल पाती है. वहीं अधिशासी अधिकारी अनिल झिगोनिया ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है और सरकार के नियमानुसार हर कार्य किए जा रहे हैं.