सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पारे में हो रही गिरावट से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, मैदानी इलाकों सहित घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत पर बर्फ जमीं मिल रही है. अपनों कारों पर बर्फ जमने से पर्यटक उत्साहित हैं, वे इस मौसम का पूरा मजा ले रहे है. मंगलवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पड़ रही सर्दी का असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठिठुरन बढ़ने से लोगों की धूजणी छूट गई है. मंगलवार सुबह माउंट आबू के पॉलो ग्राउंड सहित मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे जमीं हुई पाई गई. वहीं होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बर्फ की परत देखने को मिली.
पर्यटक अपनी कारों पर जमीं बर्फ को देखकर आनंदित महसूस कर रहे है. वहीं बर्फ के साथ बच्चे अठखेलिया भी करते नजर आए. माउंट आबू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. बढ़ती सर्दी के चलते पर्यटक और स्थानीय लोग गर्म कपड़ो में लदे नजर आए. इस दौरान लोग अलाव तापकर भी सर्दी से बचने का जतन कर रहे है.
पढे़ं- कोरोना : आठ मुख्यमंत्रियों के साथ मोदी-शाह की बैठक, हालात की हुई समीक्षा
माउंट आबू में पिछले एक सप्ताह से सर्दी का प्रकोप जारी है. सर्दी के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके रहते है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और अधिक बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि माउंट आबू का तापमान देश के कई प्रमुख हिल स्टेशन से काफी कम है.