सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक से 260 पेटी अवैध शराब बरामद की है. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया की एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए राजस्थान - गुजरात सीमा स्थित मावल चौकी पर गुरुवार को नाकेबंदी की गई.
नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाया गया. ट्रक में एग्रीकल्चर दवाइयों के कार्टन भरे हुए थे, पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस को शक हुआ तो दवाइयों के कार्टन को हटाकर जांच करने के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब मिली. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक नरेश (28) पुत्र भाईलाल निवासी सुरेंद्रनगर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने ट्रक से 260 पेटी अवैध शराब बरामद की है. पकड़े गए ट्रक में 500 कार्टन एग्रीकल्चर दवाइयां भरी हुई थी, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ में पता चला है कि शराब पंजाब के लुधियाना से गुजरात के मेहसाणा तस्करी कर ले जाई जा रही थी. पकड़ी गई अवैध शराब की क़ीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ करते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अवैध शराब की सप्लाई किसके पास होनी थी.