सिरोही. जिले में पुलिस की एक स्पेशल टीम ने नकली बीड़ी फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. सोमवार को टीम ने आबूरोड के गांधीनगर इलाके में एक मकान में संचालित नकली बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. जहां से टीम को हजारों की तादाद में विभिन्न ब्रांडों की नकली बीड़ी बरामद की. साथ ही मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई करने के लिए एक टीम गठित की गई थी. जिसने सोमवार को मुखबीर की सूचना पर बीड़ी फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए नकली बीड़ी बनाने का सामान, 10 से 12 महंगी बीड़ी कंपनी के पेपर बरामद किए हैं. साथ ही टीम को फैक्ट्री से लाखों रुपए की नकली बीड़ी भी बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान : 'सीक्रेट चैंबर' में छुपाकर ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना, चांदी और डायमंड...तीन गिरफ्तार
कार्रवाई के बाद मौके पर पहुंची आबूरोड शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को मौके से विभिन्न ब्रांडो के पेपर मिले हैं. जिसमें नकली बीड़ी को पैक कर सप्लाई की जा रही थी.