ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, दो गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 12:23 PM IST

सिरोही पुलिस ने गुरुवार देर रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दो ट्रकों को पकड़ा, जिसमें अवैध शराब भरे थे और इस शराब की खेप को पंजाब से गुजरात ले जाया जा रहा था.

Sirohi police caught two trucks
Sirohi police caught two trucks
सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सिरोही. जिले की रेवदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे दो ट्रक को पकड़ा. इस शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. रेवदर थानाधिकारी कपुराराम ने बताया कि एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर गुरुवार रात को थाने के बाहर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने गुजरात की ओर जा रहे दो ट्रक को रुकवाया. ट्रक के चालकों से पूछताछ करने पर उन लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही ट्रक में चावल की भूसी के बोरे भरे होने की बात कही.

वहीं, शक होने पर पुलिस ने बोरों को नीचे उतरवाया और दोनों ट्रकों की तलाशी ली. इस दौरान दोनों ट्रकों से भारी संख्या में पंजाब में निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्रक से 1194 पेटी अवैध शराब की मिली है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में दोनों ट्रक चालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात

जालंधर से पोरबंदर जा रहा था ट्रक - थानाधिकारी कपुराराम ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो शराब से भरे ट्रक को पंजाब के जालंधर से लेकर गुजरात के पोरबंदर जा रहे थे. वहीं, दोनों आरोपी पिता-पुत्र मूल रूप से गुजरात के करसनपुरा के निवासी हैं, जिनकी शिनाख्त रमेश पुत्र मुलु रबारी और देवाराम पुत्र रमेश के रूप में हुई है.

सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

सिरोही. जिले की रेवदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे दो ट्रक को पकड़ा. इस शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. रेवदर थानाधिकारी कपुराराम ने बताया कि एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर गुरुवार रात को थाने के बाहर नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने गुजरात की ओर जा रहे दो ट्रक को रुकवाया. ट्रक के चालकों से पूछताछ करने पर उन लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. साथ ही ट्रक में चावल की भूसी के बोरे भरे होने की बात कही.

वहीं, शक होने पर पुलिस ने बोरों को नीचे उतरवाया और दोनों ट्रकों की तलाशी ली. इस दौरान दोनों ट्रकों से भारी संख्या में पंजाब में निर्मित अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस की ओर से बताया गया कि ट्रक से 1194 पेटी अवैध शराब की मिली है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस ने मामले में दोनों ट्रक चालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - सिरोही में अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सेब की पेटी में छुपाकर ले जा रहे थे गुजरात

जालंधर से पोरबंदर जा रहा था ट्रक - थानाधिकारी कपुराराम ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो शराब से भरे ट्रक को पंजाब के जालंधर से लेकर गुजरात के पोरबंदर जा रहे थे. वहीं, दोनों आरोपी पिता-पुत्र मूल रूप से गुजरात के करसनपुरा के निवासी हैं, जिनकी शिनाख्त रमेश पुत्र मुलु रबारी और देवाराम पुत्र रमेश के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.