सिरोही. जिले के आबूरोड रीको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट, चोरी व नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें अभी तक एक दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया है. वही पूछताछ में कई और वारदात खुलने की संभावना है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम बसंत कुमार, प्रभूराम, मानाराम, नाथू हैं.
जानकारी के अनुसार 2 मई की रात्रि में दो मोटरसाईकिलों पर सवार आठ अज्ञात अभियुक्तों ने सियावा बस स्टैण्ड पर स्थित ई-मित्र की दुकान के अन्दर घुसकर ई-मित्र संचालक के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटकर ले जाना तथा पत्थरबाजी करना एवं दहशत पैदा हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर बदमाशों की तलाश में टीम बनाई.
बदमाश रात्रि के समय शराब पीकर चोरी की गई मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों अथवा घरों व दुकानों में जबरदस्ती प्रवेश कर मारपीट कर एवं हथियार बताकर नगदी, मोबाइल, आभूषण व मोटरसाइकिल आदि की लूट व चोरी करना तथा कुछ नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों के मारपीट व पत्थरबाजी करते थे.
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस थाना आबूरोड़ रीको, आबूरोड़ शहर, आबूरोड़ सदर, अम्बाजी तथा अमीरगढ गुजरात थाना हल्का क्षेत्रों में करीब दर्जन भर लूट व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. गैंग का मुख्य सरगना अभी फरार है.