सिरोही. राजस्थान पुलिस महानिदेशक सुरक्षा के निर्देश के बाद जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर के निकट का जिला होने के कारण जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गुजरात आने-जाने वाले हर वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है. साथ ही होटल, ढ़ाबा, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने आदेश जारी कर जिले के समस्त थानाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि पाकिस्तान आईएसआई एजेंट के साथ चार सदस्य अफगानिस्तान ग्रुप का पासपोर्ट बना कर भारत सीमा में प्रवेश किया है. जिससे देश सहित राजस्थान और गुजरात बॉर्डर को हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जहां कभी भी आतंकी घटना घटित हो सकते हैं. आदेश को लेकर समस्त होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन , भीड़भाड़ वाले स्थानों और बॉर्डर पर सघन तलाशी करते हुए सतर्कता पर निगरानी के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें- भरतपुरः एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष...8 लोग घायल
बता दें कि हाई अलर्ट को लेकर राजस्थान गुजरात सीमा के मावल चौकी, छापरी चौकी, भटाना चौकी, मंडार व अन्य सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी की जा रही है और आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस मामले को लेकर गंभीर है.