ETV Bharat / state

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना, बिना नाम लिए पीएम मोदी और शाह को लेकर कही ये बात

सिरोही से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा. साथ ही बिना नाम लिए पीएम और अमित शाह पर भी हमला बोला.

MLA Sanyam Lodha targeted BJP by tweeting
MLA Sanyam Lodha targeted BJP by tweeting
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:12 PM IST

सिरोही. जिले से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म निभाने में विफल रही है. साथ ही संयम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी बिना नाम लिए हमला बोला.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम ही भारत का भाव लिए बैठे, दो महारथियों ने काले धन के बल पर कितने राज्यों में जनादेश को तहस नहस कर दिया. संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि जीवटता और हौसले के साथ अशोक गहलोत ने अहसास कराया कि राजस्थान की धरती वीरों से खाली नहीं हुई है.

  • क्या षडयंत्र नही हुए, घर के भीतर से, बाहर से .... लेकिन जब मन में जनता की सेवा का भाव हो तो निपटना भी पड़ता हैं और अपमान भी सहन करना पड़ता हैं।

    दिल्ली में हम ही भारत हैं, का भाव लेकर बैठे दो महारथियों ने काले धन के बल पर कितने राज्यों में जनादेश को तहस नहस कर दिया लेकिन जिस…

    — Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - संयम लोढ़ा का भाजपा पर हमला, कहा- हमारी लड़ाई उन लोगों से है जिनकी वजह से झांसी की रानी को मरना पड़ा

भाजपा नहीं निभा सकी विपक्ष का धर्मः संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा पांच साल में विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म भी निभा न सकी. जनहित में हम जैसे निर्दलीयों को कई बार सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा, क्योंकि "भाजपाई" तो वाक आउट की रस्म में ही सेट हो कर निकलते रहे. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि बिजली की गंभीर समस्या पर 70-75 भाजपा विधायकों का दल सरकार से सदन में जवाब तक नहीं ले पाया.

हास्यास्पद तो यह है कि अब विपक्ष की पूरी राजनीति जनता के मुद्दे पर नहीं, रियासतकालीन खंडहर के वक्तव्य पर टिक गई है, जिसकी गूंज आम जनता के मनोरंजन के काम आ रही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भाजपा अंग्रेजो के जमाने के "जोकर" की भूमिका निभा रही है.

सिरोही. जिले से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने गुरुवार को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. संयम लोढ़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म निभाने में विफल रही है. साथ ही संयम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी बिना नाम लिए हमला बोला.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम ही भारत का भाव लिए बैठे, दो महारथियों ने काले धन के बल पर कितने राज्यों में जनादेश को तहस नहस कर दिया. संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि जीवटता और हौसले के साथ अशोक गहलोत ने अहसास कराया कि राजस्थान की धरती वीरों से खाली नहीं हुई है.

  • क्या षडयंत्र नही हुए, घर के भीतर से, बाहर से .... लेकिन जब मन में जनता की सेवा का भाव हो तो निपटना भी पड़ता हैं और अपमान भी सहन करना पड़ता हैं।

    दिल्ली में हम ही भारत हैं, का भाव लेकर बैठे दो महारथियों ने काले धन के बल पर कितने राज्यों में जनादेश को तहस नहस कर दिया लेकिन जिस…

    — Sanyam Lodha (@SanyamLodha66) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - संयम लोढ़ा का भाजपा पर हमला, कहा- हमारी लड़ाई उन लोगों से है जिनकी वजह से झांसी की रानी को मरना पड़ा

भाजपा नहीं निभा सकी विपक्ष का धर्मः संयम लोढ़ा ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा पांच साल में विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष का धर्म भी निभा न सकी. जनहित में हम जैसे निर्दलीयों को कई बार सरकार के खिलाफ बोलना पड़ा, क्योंकि "भाजपाई" तो वाक आउट की रस्म में ही सेट हो कर निकलते रहे. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि बिजली की गंभीर समस्या पर 70-75 भाजपा विधायकों का दल सरकार से सदन में जवाब तक नहीं ले पाया.

हास्यास्पद तो यह है कि अब विपक्ष की पूरी राजनीति जनता के मुद्दे पर नहीं, रियासतकालीन खंडहर के वक्तव्य पर टिक गई है, जिसकी गूंज आम जनता के मनोरंजन के काम आ रही है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि भाजपा अंग्रेजो के जमाने के "जोकर" की भूमिका निभा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.